1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ओवरलोड मालवाहक के नेपाल प्रवेश पर रोक का निर्देश

ओवरलोड मालवाहक के नेपाल प्रवेश पर रोक का निर्देश

ओवरलोड मालवाहक के नेपाल प्रवेश पर रोक का निर्देश

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से नेपाल जाने वाले भारतीय ओवरलोड ट्रक पर नेपाल प्रशासन ने रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। डीएम रुपन्देही बांसुदेव धिमिरे ने भैरहवा कस्टम कार्यालय, परिवहन प्रबंधन कार्यालय, बुटवल (सवारी), प्रतिनिधि-जिला पुलिस कार्यालय, रुपन्देही, प्रतिनिधि-यातायात पुलिस कार्यालय, रुपन्देही प्रतिनिधि परिवहन व्यवसायी संघ को पत्र जारी कर ओवर लोड वाहनों को कड़ाई से रोकने को कहा है।

पढ़ें :- Prayagraj News: सवारियों से भरे टेंपो पर बालू लदा डंपर पलटा, तीन की दर्दनाक मौत

प्रशासनिक अधिकारी बिकरन थापा ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोनौली बेलहिया चेकप्वाइंट के माध्यम से नेपाल में माल परिवहन करने वाले वाहन सड़कों और वाहनों की वहन क्षमता से अधिक लोड होकर प्रवेश कर रहे हैं।

यह माल वाहनों के लोडिंग विनियमन संबंधी दिशा-निर्देश बीएस के विपरीत है। निर्धारित भार से अधिक भार ढोने वाले वाहनों के कारण कुछ सड़क पुल टूट गए हैं तथा सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसे में इन पर रोक लगाने का निर्देश हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...