1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी पर IOC ने लगाई मुहर, इस फॉर्मेट में खेल जाएंगे मैच

ओलंपिक में 128 साल बाद क्रिकेट की वापसी पर IOC ने लगाई मुहर, इस फॉर्मेट में खेल जाएंगे मैच

Cricket in Olympics: आखिरी अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को सहमिल किए जाने को लेकर आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी है। समिति ने मुंबई में अपने सत्र में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी। जिसके बाद सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में नए खेलों की जानकारी दी। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Cricket in Olympics: आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने को लेकर आधिकारिक रूप से मुहर लगा दी है। समिति ने मुंबई में अपने सत्र में 2028 लॉस एंजिल्स खेलों में क्रिकेट को शामिल करने को मंजूरी दे दी। जिसके बाद सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, आईओसी ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक (2028 Los Angeles Olympics) में नए खेलों की जानकारी दी।

पढ़ें :- जज्बे को सलाम... हालातों पर भारी पड़ा दिव्यांग आमिर का हौसला, दुर्घटना में गवाएं दोनो हाथ, कंधे से करते हैं बैटिंग और पैरों से बॉलिंग

2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक (2028 Los Angeles Olympics) में नए खेलों के रूप में क्रिकेट (Cricket), बेसबॉल/सॉफ्टबॉल (Baseball/Softball), फ्लैग फुटबॉल (Flag Football), लैक्रोस (सिक्स) (Lacrosse) और स्क्वैश (Squash) को शामिल करने के लिए अपनी औपचारिक मंजूरी दे दी। समिति के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह खेल को कार्यक्रम में शामिल करने के लॉस एंजिल्स खेल आयोजकों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। क्रिकेट के अलावा चार अन्य खेल – बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्सेस) और स्क्वैश शामिल हैं। 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा।

2028 लॉस एंजिल्स समर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किए जाने पर आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा कि 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी। इसके साथ ही क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...