HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone 16 या iPhone 16e ? जानें दोनों मॉडल में से कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर

iPhone 16 या iPhone 16e ? जानें दोनों मॉडल में से कौन-सा फोन आपके लिए बेहतर

iPhone 16e vs iPhone 16: लंबे समय से लग रही अटकलों के बाद आखिरकार एपल ने अपने नए आईफोन को ग्लोबल मार्केट के साथ ही इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने नए मॉडल को iPhone 16e नाम से पेश किया है। जिसमें कई फीचर्स पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही हैं। ऐसे में यूजर्स के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि iPhone 16 और iPhone 16e में से किस मॉडल को खरीदना अच्छा फैसला होगा। तो चलिये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।  

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone 16e vs iPhone 16: लंबे समय से लग रही अटकलों के बाद आखिरकार एपल ने अपने नए आईफोन को ग्लोबल मार्केट के साथ ही इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ब्रांड ने नए मॉडल को iPhone 16e नाम से पेश किया है। जिसमें कई फीचर्स पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 की तरह ही हैं। ऐसे में यूजर्स के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि iPhone 16 और iPhone 16e में से किस मॉडल को खरीदना अच्छा फैसला होगा। तो चलिये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

पढ़ें :- iPhone 16 से लेकर MacBook तक, सस्ते में मिल रहे Apple प्रोडक्टस; चेक करें डिटेल्स

iPhone 16 बनाम iPhone 16e

डिजाइन: iPhone 16e और iPhone 16 में कंपनी ने एक ही एल्युमिनियम-और-ग्लास डिजाइन और सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया है। लेकिन, लेटेस्ट iPhone 16e के रियर पर सिंगल कैमरा मॉड्यूल है, जबकि iPhone 16 में डुअल वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसके अलावा, iPhone 16e में स्टैंडर्ड नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जबकि iPhone 16 में स्लीक Dynamic Island Notch डिस्प्ले देखने को मिलता है।

कलर ऑप्शन: दोनों आईफोन मॉडल्स के कलर ऑप्शन की बात करें तो iPhone 16e की तुलना में iPhone 16 ज्यादा कलर ऑप्शन में मौजूद है। iPhone 16 को यूजर्स कई कलर ऑप्शन जैसे Ultramarine, Teal, Pink, Black में खरीद सकते हैं, जबकि iPhone 16e में सिर्फ दो ही कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट मिलेंगे।

डिस्प्ले: दोनों आईफोन मॉडल्स के डिस्प्ले लगभग एक जैसे लगते हैं। दोनों में 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED पैनल है, जो 460 ppi की शार्प रेजोल्यूशन और Apple की खास सुविधाओं जैसे True Tone, Wide Color (P3), और Haptic Touch मिलता है। हालांकि, डिटेल्स में जायें तो डिस्प्ले में कुछ अंतर नजर आने लगते हैं। iPhone 16e की डिस्प्ले की ब्राइटनेस अधिकतम 800 निट्स और HDR ब्राइटनेस 1200 निट्स तक जाती है, जबकि iPhone 16 इसे 1000 निट्स, 1600 निट्स HDR, और आउटडोर में 2000 निट्स तक बढ़ा सकता है। ज्यादा ब्राइटनेस, Dynamic Island, और बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी के लिए iPhone 16 बेहतर ऑप्शन होगा।

पढ़ें :- iPhone SE 4 नहीं...इस नाम से लॉन्च होगा सस्ता आईफोन; नए स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक

परफॉर्मेंस: iPhone 16e और iPhone 16 दोनों ही Apple के नए A18 चिपसेट से लैस हैं, जिसमें 6-कोर CPU (2 परफॉर्मेंस कोर, 4 एफिशिएंसी कोर) दिया गया है, जिससे मल्टीटास्किंग फास्ट और पावर एफिशिएंसी बेहतर होती है। हालांकि, iPhone 16 में 5-कोर GPU मिलता है, जबकि 16e 4-कोर GPU के साथ आता है। रियल-वर्ल्ड यूसेज में, दोनों मॉडल्स के बीच परफॉर्मेंस का अंतर बेहद मामूली है। जब तक आप हाई-एंड ग्राफिक्स या भारी गेम्स नहीं चला रहे हैं, तब तक आपको यह अंतर महसूस नहीं होगा। एपल के अनुसार, iPhone 16e आईफोन SE 3 से 40% फास्ट है।

कैमरा: दोनों आईफोन मॉडल्स में 48MP का मेन सेंसर देखने को मिलता है, जो Apple की नई इमेजिंग तकनीक के साथ आता है। लेकिन, iPhone 16 एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और कुछ एडवांस फोटोग्राफी फीचर्स के साथ आता है। वहीं, सिर्फ एक बेहतरीन कैमरे के लिए iPhone 16e अच्छा ऑप्शन है। बेहतर जूम, वाइडर शॉट्स, और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी के एडवांस फीचर्स के लिए iPhone 16 बेहतर ऑप्शन होगा। बता दें कि iPhone 16e में 48MP (इंटीग्रेटेड 2x टेलीफोटो) का फ्यूजन रियर कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि iPhone 16 के रियर पर एडवांस्ड डुअल-कैमरा सिस्टम जिसमें, 48MP फ्यूजन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है। वहीं, फ्रंट पर 12MP कैमरा है।

बैटरी लाइफ: एपल के अनुसार, नए iPhone 16e की बैटरी 26 घंटे तक चली, जबकि iPhone 16 की बैटरी 22 घंटे तक ही टिकती है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए iPhone 16e बेहतर ऑप्शन होगा। लेकिन, इसके अंदर MagSafe कैपिबिलटीज नहीं मिलेगी।  वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन के लिए सिर्फ Qi charging है, जो 7.5W सपोर्ट के साथ आता है। जबकि, iPhone 16 के अंदर MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कौन है बेहतर?

एक बजट-फ्रेंडली iPhone खरीदने की चाह रखने वालों के लिए iPhone 16e (शुरुआती कीमत 59,999 रुपये) में सबसे सही विकल्प है। लेकिन, iPhone 16e और iPhone 16 के बीच सबसे बड़ा अंतर डिस्प्ले और कैमरा में है। इसके अलावा, नए मॉडल में कम कलर ऑप्शन और थोड़ा कम एडवांस कैमरा सिस्टम (iPhone स्टैंडर्ड्स के हिसाब से) से संतोष करना होगा। वहीं, बेहतर ब्राइटनेस, Dynamic Island, और डुअल-कैमरा सिस्टम iPhone 16 आपके लिए सही रहेगा। हालांकि, नया मॉडल सस्ता होने के साथ-साथ लगभग iPhone 16 जैसा ही परफॉर्मेंस देता है, लंबी बैटरी लाइफ के लिए iPhone 16e एक बेहतरीन डील है।

पढ़ें :- iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए है यह बेहतरीन मौका, सस्ते में मिल रहा है

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...