1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: 10वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस में होगी भिंडत, जानिए कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: 10वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस में होगी भिंडत, जानिए कैसी रहेगी प्लेइंग इलेवन

आईपीएल के 10वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच भिडंत होगी। दोनों टीमें अपना—अपना पहला मैच जीतकर उत्साहित हैं। ऐसे में इनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है ​कि दिल्ली कैपिटल्स एक बदलाव के साथ उतर सकती है, जबकि गुजरात टाइटन्स बिना किसी बदलाव के मैदान में दिखेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2022: आईपीएल के 10वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच भिडंत होगी। दोनों टीमें अपना—अपना पहला मैच जीतकर उत्साहित हैं। ऐसे में इनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। कहा जा रहा है ​कि दिल्ली कैपिटल्स एक बदलाव के साथ उतर सकती है, जबकि गुजरात टाइटन्स बिना किसी बदलाव के मैदान में दिखेगी।

पढ़ें :- Indian Women's Hockey Team : भारतीय महिला हॉकी टीम में बड़ा बदलाव, सलीमा टेटे होंगी नई कप्तान

बता दें कि, अपने पहले मैच में दिल्ली ने मुंबई इंडियंस को हराया था। इस दौरान ​दिल्ली के पास विदेश खिलाड़ी नहीं थे लेकिन इस बार मुस्तफिजुर रहमान उपलब्ध हैं और टीम ने संकेत दिए हैं कि उनको प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। मुस्तफिजुर रहमान को टीम कमलेश नागरकोटी के स्थान पर प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है।

इसके अलावा टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। वहीं, अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराने वाली गुजरात टाइटन्स बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम हर विभाग में मजबूत नजर आ रही है।

दिल्ली की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, टिम साइफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन और मोहम्मद शमी।

पढ़ें :- मयंक यादव की चमक सकती है किस्मत; BCCI से जल्द मिलेगा बड़ा इनाम

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...