IPL 2023 Opening Ceremony : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। आज टी20 लीग का बिगुल बजेगा और उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपरकिंग्स (Gujarat Titans and Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में खेला जाएगा।
IPL 2023 Opening Ceremony : आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच शुरू होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। आज टी20 लीग का बिगुल बजेगा और उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व चेन्नई सुपरकिंग्स (Gujarat Titans and Chennai Super Kings) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium in Ahmedabad) में खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें कई दिग्गज सेलिब्रिटीज अपने परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में जान फूकेंगी। सुपरस्टार रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया अपनी प्रस्तुति से आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) में चार चांद लगाएंगी।
चलिए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) की ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony)का लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी की तारीख – 31 मार्च
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का स्थान – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी समय – लगभग शाम 6 बजे (समय में बदलाव की उम्मीद है)।
आईपीएल (IPL) में पिछले सालों की तुलना में ओपनिंग सेरेमनी ज्यादा भव्य स्तर पर नहीं होगी। मगर बीसीसीआई (BCCI)ने सुनिश्चित किया कि कुछ बॉलीवुड एक्टर्स प्रस्तुति दें और संभावना है कि म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी होगी।
आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी में कौन प्रस्तुति देगा?
रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया का ओपनिंग सेरेमनी में प्रस्तुति देना लगभग तय है। इसके अलावा टाइगर श्राफ, कैटरीना कैफ भी अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। अरिजित सिंह की प्रस्तुति की भी उम्मीद है।
आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग
आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर देख पाएंगे। आईपीएल 2023 ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 Opening Ceremony) से जुड़े ताजा अपडेट्स आप pardaphash.com पर हासिल कर सकते हैं।