आईपीएल के 69वें मैच में मुंबई ने आठ विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अंकतालिका में वो शीर्ष चार में आ गयी है। मुंबई के 14 मैच में 16 अंक हो गए हैं।
IPL 2023: आईपीएल के 69वें मैच में मुंबई ने आठ विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया है। इसके साथ ही मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अंकतालिका में वो शीर्ष चार में आ गयी है। मुंबई के 14 मैच में 16 अंक हो गए हैं। सनराइजर्स पर उसकी जीत ने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऊपर दबाव बढ़ा दिया है । अब आरसीबी के पास गुजरात के खिलाफ जीत के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
बारिश न बच जाए विलेन
गुजरात और आरसीबी के बीच भिड़ंत से पहले बारिश वहां पर विलेन बनती दिख रही है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। हालांकि, बारिश के कारण मैच भी शुरू नहीं हुआ है।
आरसीबी के सामने क्या हैं विकल्प?
. अगर आरसीबी गुजरात से हारती है या बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो वो प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी।
. अगर आरसीबी की टीम मैच हारती है तो उसके 14 मैच में 14 अंक ही रहेंगे।
. गुजरात के खिलाफ मैच रद्द होने पर उसे एक अंक मिलेंगे और उसके 14 मैच में 15 अंक ही हो पाएंगे।
. अगर आरसीबी की टीम गुजरात को हरा देती है तो उसके 14 मैच में 16 अंक हो जाएंगे।
. आरसीबी का नेट रनरेट मुंबई से बेहतर है। ऐसे में अगर आरसीबी की टीम जीतती है तो वह बेहतर नेट रनरेट के आधार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।
. आरसीबी की जीत के बाद मुंबई की टीम पांचवें स्थान पर खिसक जाएगी।