1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में किसका पलड़ा है भारी, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में किसका पलड़ा है भारी, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आईपीएल में आज राजस्थान और बैंगलोर की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीमों के बीच साढ़े तीन बजे से मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल में आज राजस्थान और बैंगलोर की टीम आमने सामने होगी। दोनों टीमों के बीच साढ़े तीन बजे से मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाईं मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीज़न में दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले जब दोनों के बीच मैच हुआ था तो राजस्थान रॉयल्स ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में आरसीबी आज पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

पढ़ें :- आज आईपीएल 2024 प्लेऑफ में फर्स्ट टीम की हो सकती है एंट्री, समझें आंकड़ों का खेल

बता दें कि, आईपीएल में अब तक राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore) के बीच तक कुल 28 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें राजस्थान ने 12 और बैंगलोर ने 14 जीत अपने नाम की हैं। वहीं, आज का मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अब तक 7 बार भिड़ चुकी हैं। इन मैचों में राजस्थान ने 4 और बैंगलोर ने 3 जीत अपने नाम की हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

पढ़ें :- LSG vs RR : राजस्थान के खिलाफ लखनऊ के खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी; जानें कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...