IPL 2024 Aution: आईपीएल 2024 सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का फ्रेंचाइजी टीमों के पास कल रविवार को आखिरी मौका था। ऐसे में सभी 10 टीमों की ओर से रविवार शाम तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी। जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी के पास कई स्लॉट खाली हो चुके हैं, जिसमें केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने के मौका है।
IPL 2024 Aution: आईपीएल 2024 सीजन से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने का फ्रेंचाइजी टीमों के पास कल रविवार को आखिरी मौका था। ऐसे में सभी 10 टीमों की ओर से रविवार शाम तक रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गयी। जिसके बाद सभी फ्रेंचाइजी के पास कई स्लॉट खाली हो चुके हैं, जिसमें केकेआर के पास सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी खरीदने के मौका है। आइये जानते हैं कि नीलामी में कौन सी टीम कितने खिलाड़ी खरीद सकती हैं और उनके पर्स में कितने पैसे बचे हैं-
किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली
आईपीएल की नीलामी में एक टीम 25 खिलाड़ी खरीद सकती हैं, लेकिन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद सभी टीमों के स्लॉट खाली हैं। अब इन स्लॉट में खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए टीमें अगली नीलामी में हिस्सा लेंगी। आइये जानते हैं किस टीम के पास कितने स्लॉट खाली-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 19, खाली स्लॉट 6 (ओवरसीज स्लॉट 3)
दिल्ली कैपिटल्स (DC): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 16, खाली स्लॉट 9 (ओवरसीज स्लॉट 4)
गुजरात टाइंटस (GT): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 2)
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 13, खाली स्लॉट 12 (ओवरसीज स्लॉट 4)
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 19, खाली स्लॉट 6 (ओवरसीज स्लॉट 2)
मुंबई इंडियंस (MI): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 4)
पंजाब किंग्स (PBKS): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 2)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 19, खाली स्लॉट 6 (ओवरसीज स्लॉट 3)
राजस्थान रॉयल्स (RR): टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 3)
सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) : टीम में मौजूदा खिलाड़ियों की संख्या 17, खाली स्लॉट 8 (ओवरसीज स्लॉट 3)
किस टीम के पास पर्स में कितने पैसे-
आईपीएल 2024 से पहले होने वाली नीलामी में टीम के पास मौका होगा कि ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़े। हर टीम को 100 करोड़ का पर्स दिया गया है। हालांकि, टीम नीलामी में अपने पर्स में बचे पैसों का इस्तेमाल ही कर पाएंगी। आइये जानते हैं कि किस टीम के पर्स में कितनी रकम बची है-
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): खर्च 68.6, बाक़ी 31.4
दिल्ली कैपिटल्स (DC): खर्च 71.05, बाकी 28.95
गुजरात टाइंटस (GT): खर्च 61.85, बाक़ी 38.15
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR): खर्च 67.3, बाक़ी 32.7
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG): खर्च 86.85, बाक़ी 13.15
मुंबई इंडियंस (MI): खर्च 82.25, बाक़ी 17.75
पंजाब किंग्स (PBKS): खर्च 70.9, बाक़ी 29.1
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): खर्च 76.75, बाक़ी 23.25
राजस्थान रॉयल्स (RR): खर्च 85.5, बाक़ी 14.5
सन राइजर्स हैदराबाद (SRH): खर्च 66, बाक़ी 34