इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत मार्च में होगी। इसकी जानकारी रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ( Vice President Rajeev Shukla) ने दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 23 मार्च से होगा।
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत मार्च में होगी। इसकी जानकारी रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ( Vice President Rajeev Shukla) ने दी। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज 23 मार्च से होगा।
आईपीएल के 18वें संस्करण की शुरुआत को लेकर शुक्ला ने दी बड़ी जानकारी
आईपीएल के 18वें संस्करण (18th edition of IPL) की शुरुआत को लेकर बीसीसीआई की विशेष आम बैठक में फैसला लिया गया। लीग का पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला जाएगा, इसको लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शुक्ला ने बैठक खत्म होने के बाद कहा- ‘मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था।’ इस दौरान शुक्ला ने बताया कि आईपीएल कमिश्नर (IPL Commissioner) की भी नियुक्ति एक साल के लिए कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने महिला प्रीमियर लीग पर भी बात की। उन्होंने बताया कि लीग के वेन्यू भी तय हो गए हैं, जिनका ऐलान जल्द होगा।