1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति गठबंधन में बढ़ी दरार! कैबिनेट मीटिंग छोड़ निकले अजीत पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महायुति गठबंधन में बढ़ी दरार! कैबिनेट मीटिंग छोड़ निकले अजीत पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से ठीक पहले महायुति गठबंधन (Mahayuti Aliance) में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे इस बात की आशंका प्रबल हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से ठीक पहले महायुति गठबंधन (Mahayuti Aliance) में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है। महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ, जिससे इस बात की आशंका प्रबल हो गई है। प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) करीब मिनट के बाद ही मीटिंग छोड़कर चले गए।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

इस बात को लेकर सवाल उठने लगे हैं। एक अधिकारी के मुताबिक यह पहली बार हुआ है जब अजीत पवार (Ajit Pawar)  इस तरह से बैठक छोड़कर गए हैं। अधिकारी के मुताबिक इसके पीछे की सही वजह पता नहीं है। पूरी बैठक में उनकी कुर्सी खाली रही। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में शिवसेना और अजीत पवार (Ajit Pawar) की एनसीपी (NCP) के बीच दरारें बढ़ी हैं।

अजीत पवार (Ajit Pawar) के बैठक छोड़कर जाने के बाद बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) पूरी बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान कुल 38 फैसले लिए गए, जिनमें से अधिकतर वित्त से जुड़े थे। सूत्रों ने बताया कि अजीत पवार कैबिनेट बैठक के लिए बिना पूर्व सूचना लाए गए प्रस्तावों को लेकर नाखुश थे। पिछले कुछ हफ्तों में वित्त विभाग (Finance Department)  ने कैबिनेट में लाए गए कई प्रस्तावों पर आपत्ति जताई है।

हालांकि एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद सुनील तटकरे (Lok Sabha MP Sunil Tatkare) ने कहा कि महायुति में दरार का कोई सवाल ही नहीं है। तटकरे ने कहा कि मुझे नहीं पता कि कैबिनेट में क्या हुआ? लेकिन दरार का तो कोई सवाल ही नहीं है। किसी के जल्दी बैठक छोड़कर जाने से कोई अंदाजा नहीं लगाया जाना चाहिए।

बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव पूर्व योजनाओं से प्रदेश के बजट पर 96 हजार करोड़ का बोझ बढ़ गया है। इसमें 46 हजार करोड़ रुपए का सालाना बजट तो केवल लड़की बहिन योजना से बढ़ा है। चुनाव से पहले प्रदेश सरकार पर जमीनों के अलॉटमेंट, सब्सिडी और गारंटियों को पूरा करने का दबाव है। वित्त विभाग (Finance Department) ने पहले ही वॉर्निंग दे रखी है कि 2024-25 के लिए वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) दो लाख करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। वित्त विभाग के मुताबिक यह 3 फीसदी की तय सीमा को पार कर चुका है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...