रंगों के त्योहार होली (Holi) के आने में कुछ दिन ही बच गए है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स से सजी बॉलीवुड पार्टियां होती है. होली पार्टी का यह सीजन ईशा अंबानी की प्री-होली पार्टी (Isha Ambani's pre-Holi party) के साथ शुरू हो गया है.
Isha Ambani Holi Party: रंगों के त्योहार होली (Holi) के आने में कुछ दिन ही बच गए है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स से सजी बॉलीवुड पार्टियां होती है. होली पार्टी का यह सीजन ईशा अंबानी की प्री-होली पार्टी (Isha Ambani’s pre-Holi party) के साथ शुरू हो गया है.
इसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, शरवरी वाघ, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, अदिति राव हैदरी, अथिया शेट्टी शामिल हुई. कई तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने पैपराजी के सामने छुपाया लाड़ली मालती का फेस, फैंस बोले- सबने देखा है
दरअसल, शुक्रवार रात ईशा अंबानी ने मुंबई के अंबानी हाउस में होली पार्टी का आयोजन किया. ईशा ने बुल्गारी के साथ मिलकर रोमन-थीम वाली होली पार्टी रखा. बुल्गारी के सीईओ जीन-क्रिस्टोफ बाबिन ने इंस्टाग्राम पर कई तसवीरें पोस्ट की है.
फोटोज में प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने वेन्यू और खाने की झलक भी दिखाई. तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
पार्टी में प्रियंका चोपड़ा ने पेस्टल पिंक स्टाइलिश स्लिट स्कर्ट पहना था. इसके साथ उन्होंने शीर प्री-ड्रेप्ड साड़ी और ब्लाउज पहना था. जबकि ईशा ने मल्टीकल आउटफिट पहना था. जबकि श्लोका ने गुलाबी आउटफिट पहना था.
View this post on Instagram
दोनों बेहद खूबसूरत लग रही है. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने इवेंट के लिए साटन हरे रंग का को-ऑर्ड सेट पहना. उन्होंने व्हाइट रंग की केप के साथ अपना लुक पूरा किया. उनका पन्ना वाला हार ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
आयुष्मान खुराना का स्टाइलिश अंदाज
पढ़ें :- भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने बन ठन कर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
अथिया शेट्टी ने होली पार्टी के लिए बेज रंग का पैंटसूट पहना था. साथ ही उन्होंने इस लुक को एक छोटे काले बैग और बड़े झुमके के साथ पेयर अप किया. वहीं, आयुष्मान खुराना ने व्हाइट कलर का सूट पहना था, जिसमें वो काफी स्मार्ट लगे. जबकि एक्ट्रेस शरवरी ने एक नीले रंग का पलाजो पैंट पहना था, जिसमें पूरे हिस्से पर बॉबी प्रिंट थे. उन्होंने इन्हें रंगीन प्रिंटों के साथ ऑफ-व्हाइट टोन में टिंट बस्टियर के साथ जोड़ा. इस लुक में वो काफी स्टाइलिश लग रही थी.
माधुरी दीक्षित ने अपने लुक से धड़काया सबका दिल
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ होली पार्टी में पहुंची थी. इवेंट में उन्होंने पिंक कलर का आउटफिट पहना था. साथ ही उन्होंने नीले विशाल पेंडेंट और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ एक चेन कैरी किया था. वहीं, अदिति राव हैदरी को एथनिक लुक में दिखी. उन्होंने गुलाबी फूलों की कढ़ाई वाली नारंगी साड़ी पहनी थी. उन्होंने इसे गुलाबी वी-नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी. वहीं, ओरी भी इस पार्टी में शामिल हुए. वह एक कैजुअल काले आउटफिट में नजर आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram