लंबे समय से चल रहे इजरायल हमास युद्ध में दक्षिणी गाजा में हमास के आतंकियों ने इजरायली सैनिकों को मार डाला। आतंकियों ने घात लगाकर इजरायली सेना के सैन्य वाहनों को निशाना बनाते हुए बम धमाका किया था।
Israel-Gaza War : लंबे समय से चल रहे इजरायल हमास युद्ध में दक्षिणी गाजा में हमास के आतंकियों ने इजरायली सैनिकों को मार डाला। आतंकियों ने घात लगाकर इजरायली सेना के सैन्य वाहनों को निशाना बनाते हुए बम धमाका किया था। इस विस्फोट में इजरायल के सात सैनिकों की मौत हो गई थी। अपने सैनिकों की मौत के बाद इजरायल भड़क गया और भयानक बदला लिया है। इजरायली सेना ने गाजा के पूरे क्षेत्र में लगातार हमले किए हैं। खबरों के अनुसा, फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल की ओर से लगातार किए गए हमलों में 79 लोगों की मौत हो गई है।
गाजा में इजरायली सेना पर हुए हमले ने एक बार फिर आतंकी समूह हमास की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया है। सात अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक इजरायल के 860 से अधिक सैनिक मारे गए हैं। सेना के मुख्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन (Chief Spokesperson Brigadier General Effie Defrin) ने कहा कि दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस (southern Gaza city of Khan Younis) में सैनिकों पर हमला किया गया था।
हाल ही में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि इजरायल के 21 महीने से जारी सैन्य अभियान में गाजा में 56,156 लोगों की मौत हो गयी है। घायलों की संख्या एक लाख के पार है। इजरायल की ओर से किए हमलों के बाद गाजा में सिर्फ और सिर्फ तबाही नजर आ रही है। हालात यह हैं कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है।