1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war :  गाजा में 4 दिन के लिए युद्धविराम, 50 बंधकों की होगी रिहाई

Israel-Hamas war :  गाजा में 4 दिन के लिए युद्धविराम, 50 बंधकों की होगी रिहाई

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel Gaza War) अब तक जारी है। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है। खबरों के अनुसार, इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ 96 घंटे के सीजफायर को मंजूरी दे दी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas war : इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel Gaza War) अब तक जारी है। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग चल रही है। खबरों के अनुसार, इजरायली कैबिनेट ने हमास के साथ 96 घंटे के सीजफायर (ceasefire) को मंजूरी दे दी है। इजरायली सरकार ने बुधवार को युद्धविराम समझौते (armistice agreement) को मंजूरी दे दी, जिसमें 50 महिलाओं और बच्चों को हमास द्वारा मुक्त किया जाएगा। हालांकि, यह युद्ध का अंत नहीं है।

पढ़ें :- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अल जजीरा को बताया'आतंकवादी चैनल', बोले-हमास के गुंडों को हटाने का आ गया समय

खबरों के अनुसार, इजरायली सरकार ने हमास बंधक समझौते, गाजा में अल्पकालिक संघर्ष विराम  (short-term ceasefire) को मंजूरी दी। इजरायली सरकार ने एक बयान में कहा, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) और उनकी सरकार ने हमास द्वारा रखे गए कुछ बंधकों की रिहाई के लिए एक समझौते को मंजूरी दे दी है।  खबरों के मुताबिक, यह समझौता मुख्य रूप से बंधक महिलाओं और बच्चों पर केंद्रित है।

इजरायल ने कहा, “इजरायली सरकार सभी किडनैप लोगों को घर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। आज रात, सरकार ने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले चरण की रूपरेखा को मंजूरी दे दी, जिसके तहत कम से कम 50 इजरायलियों को जिनमें महिलाओं और बच्चे शामिल हैं, को चार दिनों की अवधि में रिहा किया जाएगा, इस दौरान लड़ाई में शांति रहेगी।”

7 अक्टूबर को किए गए हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने लोगों को बंधक बनाया और उन्हें गाजा पट्टी में लेकर गए। इजरायल का मानना है कि गाजा पट्टी में हमास ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है, जिसमें बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं।

पढ़ें :- Brazil former President Bolsonaro :  ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति बोलसोनारो का पासपोर्ट लौटाने से किया मना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...