HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Iran Threatens Israel: ईरान ने इजरायल को दी धमकी, बोला- ‘अगर गाजा में घुसपैठ की तो सैनिकों की कब्रगाह बना देंगे’

Iran Threatens Israel: ईरान ने इजरायल को दी धमकी, बोला- ‘अगर गाजा में घुसपैठ की तो सैनिकों की कब्रगाह बना देंगे’

Iran Threatens Israel: इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार है, इसके लिए उत्तरी गाजा के 11 लाख निवासियों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद जमीनी हमले की आशंका को देखते हुए उत्तरी गाजा के निवासी हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं। हालांकि, गाजा में घुसने से पहले ईरान समेत कई इस्लामिक देशों ने इजरायल को धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने की कोशिश की तो उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Iran Threatens Israel: इजरायली सेना (Israeli Army) अब गाजा पट्टी में घुसने के लिए तैयार है, इसके लिए उत्तरी गाजा के 11 लाख निवासियों को दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी भी दी थी। जिसके बाद जमीनी हमले की आशंका को देखते हुए उत्तरी गाजा के निवासी हजारों फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं। हालांकि, गाजा में घुसने से पहले ईरान (Iran) समेत कई इस्लामिक देशों ने इजरायल को धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने की कोशिश की तो उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे।

पढ़ें :- Israel-Hezbollah War : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर 300 अधिक ड्रोन हमले किए , दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Tamim bin Hamad Al Thani) से मुलाकात के बाद ईरान के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Iran) होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdullahian) ने कहा है कि अगर इजरायल ने गाजा में घुसपैठ करने का फैसला किया तो विरोध करने वाले नेता इजरायल को उसके ही सैनिकों के कब्रिस्तान में बदल देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गाजा पट्टी में किसी भी इजरायली जमीनी हमले से मध्य पूर्व में बाकी जगहों पर भी संघर्ष बढ़ सकता है। अमीराब्दुल्लाहियन ने अमेरिका को इजरायल की कठपुतली करार दे दिया है।

बता दें कि शनिवार सात अक्‍टूबर को आतंकी संगठन हमास ने गाजा से इजरालय पर हजारों रॉकेट दागे थे। जिसके बाद से ही इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इजरायली द्वारा गाजा पर किए गए हवाई हमलों में 724 बच्चों सहित कम से कम 2,329 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं, हमास के हमले में मारे गए इजरायलियों की संख्या 1,300 के पार पहुंच गयी है, जिसमें 286 सैनिक शामिल हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...