1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel–Hamas war PM Benjamin Netanyahu : ‘हमास का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए अब ‘मुर्दा’ है’, PM Benjamin Netanyahu ने बताया जंग के अंत बारे में

Israel–Hamas war PM Benjamin Netanyahu : ‘हमास का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए अब ‘मुर्दा’ है’, PM Benjamin Netanyahu ने बताया जंग के अंत बारे में

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने  हमास को उसका अंत बताते हुए कहा कि  इजराइल हमास को 'कुचल देगा और तबाह कर देगा।'

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel–Hamas war PM Benjamin Netanyahu : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने  हमास को उसका अंत बताते हुए कहा कि  इजराइल हमास को ‘कुचल देगा (will crush) और तबाह कर देगा।’ नेतन्याहू ने कहा कि हमास का प्रत्येक सदस्य हमारे लिए अब ‘मुर्दा’ है। खबरों के अनुसार, नेतन्याहू ने यह बात देर रात टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन में कही। उन्होंने हमास की ओर से इजराइल पर किए गए आतंकवादी हमले (terrorist attacks) के बाद इजराइली विमानों (israeli planes) के गाजा की ओर बढ़ने के दौरान यह बात कही। हमास ने बीते शनिवार को इजराइल पर अचानक हमला बोला दिया था जिसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा की और तेज होते युद्ध के बीच अब तक 2,200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हमास ने पिछले पांच दिन में इजराइल में कई हजारों रॉकेट दागे हैं।

पढ़ें :- America : अमेरिका में फिलिस्तीन और इजरायल समर्थकों के बीच हुई झड़प , UCLA को झेलनी पड़ रही कड़ी आलोचना

हमास के आतंकवादियों का सफाया करने का बेहद दबाव
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) और शीर्ष विपक्षी नेता ने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास (Palestinian terrorist group Hamas) के खिलाफ युद्ध की निगरानी करने के लिए युद्धकालीन एकता सरकार बनाने का एक समझौता बुधवार को किया। इजराइल की सरकार पर हमास के आतंकवादियों का सफाया करने का बेहद दबाव है।

महिलाओं को जिंदा जला दिया गया
नेतन्याहू ने अपने संबोधन में जनता पर हमास द्वारा की गई बर्बरता को बयां किया। उन्होंने कहा, हमने लड़कों और लड़कियों को बंधे हुए देखा, उनके सिरों पर गोली मारी गई थी। पुरुषों और महिलाओं को जिंदा जला दिया गया। युवा महिलाओं के साथ दुष्कर्म किए गए और फिर उनकी हत्या कर दी गई। सैनिकों के सिर धड़ से अलग कर दिए गए। गाजा में आतंकवादियों ने सैनिकों, पुरुषों, महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्गों सहित इजराइल के कम 150 लोगों को बंधक बना रखा है।

युद्ध अभी और चलेगा
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu)  ने साफ किया कि जंग का अंजाम हमास के अंत पर जा कर खत्म होगी। उन्होंने दो टूक कहा है कि हमास के सारे लड़ाके अब हमारे लिए मुर्दा हैं और हमास को जड़ से खत्म कर देंगे। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘हम सभी मोर्चों पर अपनी पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। हमास आईएसआईएस है, और इसे वैसे ही कुचल दिया जाएगा और खत्म कर दिया जाएगा जैसे दुनिया ने आईएसआईएस को कुचल दिया और खत्म कर दिया। नेतन्याहू ने इस बयान के जरिए साफ कर दिया है कि युद्ध अभी और चलेगा और हमास के खात्मे तक तो यह रुकने वाला नहीं है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : हमास ने बंधक बनाए गए प्रसिद्ध इजराइली-अमेरिकी व्यक्ति का जारी किया वीडियो, इजराइल की सेना ने दिया जवाब
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...