Israel-Iran War : इजरायल और ईरान के बीच जंग में अब चीन में कूद पड़ा है। दरअसल तेहरान (Tehran) में चीनी कार्गो प्लेन (Chinese Cargo Plane) की लैंडिंग की खबर से यह अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्लेन ने अपने रिस्पॉन्डर बंद कर रखे थे, जिससे यह रडार की पकड़ में ना आ सके। माना जा रहा है कि इसके जरिये चीन ने ईरान को भारी मात्रा में हथियार सप्लाई की है।
Israel-Iran War : इजरायल और ईरान के बीच जंग में अब चीन में कूद पड़ा है। दरअसल तेहरान (Tehran) में चीनी कार्गो प्लेन (Chinese Cargo Plane) की लैंडिंग की खबर से यह अटकलें तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्लेन ने अपने रिस्पॉन्डर बंद कर रखे थे, जिससे यह रडार की पकड़ में ना आ सके। माना जा रहा है कि इसके जरिये चीन ने ईरान को भारी मात्रा में हथियार सप्लाई की है।
चीनी कार्गो विमान (Chinese Cargo Plane) का इस तरह ट्रांसपॉन्डर बंद करके तेहरान में लैंड करना किसी गुप्त ऑपरेशन का संकेत देता है। चीन और ईरान की रणनीतिक साझेदारी और सैन्य सहयोग के इतिहास को देखते हुए माना जा रहा है कि इसमें सैन्य उपकरण या प्रतिबंधित सामान हो सकते हैं।
JUST IN: 🇨🇳🇮🇷 Chinese cargo aircraft lands in Iran after turning off transponder during flight. pic.twitter.com/sBqIrg5cBk
— BRICS News (@BRICSinfo) June 15, 2025
इजरायल और ईरान के बीच चल रही इस जंग में चीन पहले ही तेहरान में पक्ष में खड़ा है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने इससे पहले कहा था कि बीजिंग ईरान पर इजरायल के हमलों पर करीबी नजर रख रहा है और ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने वाली कार्रवाइयों का विरोध करता है।
चीन ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन (Operation Rising Lion) के गंभीर परिणाम होने का जिक्र करते हुए इजरायली हमलों पर भी गहरी चिंता व्यक्त की थी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ‘चीन ईरान पर इजरायल के हमलों पर करीब से नज़र रख रहा है और ऑपरेशन के संभावित गंभीर परिणामों के बारे में गहराई से चिंतित है। चीन ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करने वाली कार्रवाईयों का विरोध करता है और तनाव बढ़ाने और संघर्ष को बढ़ाने वाले कदमों का विरोध करता है।
सऊदी क्राउन प्रिंस ,बोले-इजरायल अमेरिका को ईरान के साथ युद्ध में घसीटने के लिए कुछ भी कर सकता है
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Saudi Crown Prince MBS) का कहना है कि इजरायल अमेरिका को ईरान के साथ युद्ध में घसीटने के लिए कुछ भी कर सकता है।
JUST IN: 🇸🇦🇺🇸 Saudi Crown Prince MBS says Israel is doing anything it can to drag the US into a war with Iran. pic.twitter.com/hFMpzZhloc
पढ़ें :- ईरान हमारा पड़ोसी और मुश्किल वक्त में हमेशा हमारे साथ रहा खड़ा, हम चाहते हैं उसे न हो कोई परेशानी : खरगे
— BRICS News (@BRICSinfo) June 15, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए उसे बुरे अंजाम की चेतावनी दी
JUST IN: 🇺🇸🇮🇷 US President Trump issues warning to Iran
"The US had nothing to do with the attack on Iran, tonight. If we are attacked in any way, shape or form by Iran, the full strength and might of the US Armed Forces will come down on you at levels never seen before.… pic.twitter.com/iYwUeWFIpT
— BRICS News (@BRICSinfo) June 15, 2025
पढ़ें :- ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा शाह पहलवी का बड़ा दावा, बोले- खामेनेई और उनके करीबी देश छोड़कर भागने की फिराक में
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ईरान को सीधी चेतावनी देते हुए उसे बुरे अंजाम की चेतावनी दी है। ऐसे में चीन के इस कदम को अमेरिका को सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
Suddenly, China is stepping into the war in favor of Iran, while the USA, UK, France, and Germany are supporting Israel. The Israeli Prime Minister has already said it's a tough morning for them, as casualties continue to rise. pic.twitter.com/AmDWEOC7Zj
— Redowan Ibne Saiful (@Redowanshakil) June 15, 2025
अचानक, चीन ईरान के पक्ष में युद्ध में उतर रहा है, जबकि अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि यह उनके लिए एक कठिन सुबह है, क्योंकि हताहतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।