1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel–Iran War: इस्राइल ने ईरान को दी बड़ी चेतावनी, कहा-मिसाइलें दागनी बंद नहीं की तो जल जाएगा तेहरान

Israel–Iran War: इस्राइल ने ईरान को दी बड़ी चेतावनी, कहा-मिसाइलें दागनी बंद नहीं की तो जल जाएगा तेहरान

इस्राइल और ईरान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इस्राइल के रक्षामंत्री ने ईरान को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, अगर ईरान मिसाइलें दागनी बंद नहीं की तो तेहरान जल जाएगा। दरअसल, ईरान के हमले में शनिवार की सुबह कम-से-कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Israel–Iran War: इस्राइल और ईरान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को इस्राइल के रक्षामंत्री ने ईरान को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, अगर ईरान मिसाइलें दागनी बंद नहीं की तो तेहरान जल जाएगा। दरअसल, ईरान के हमले में शनिवार की सुबह कम-से-कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। इजरायली सेना के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ एक आकलन बैठक के बाद बोलते हुए, रक्षा मंत्री कैट्ज ने कहा कि ईरान को इजरायली नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को इस्राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ इयाल जमीर, मोसाद के निदेशक डेविड बार्निया और अन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ईरान इस्राइली नागरिकों को नुकसान पहुंचाएगा, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने ने जोर देकर कहा, ‘अगर अयातुल्ला अली खामेनेई इस्राइली घरेलू मोर्चे पर मिसाइलों से हमला करना जारी रखते हैं, तो तेहरान जल जाएगा।’

मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा किया बंद
ईरान से चल रहे तनाव को देखते हुए इस्राइल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डा अगली सूचना तक बंद रहेगा।

 

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...