Israel-Iran War : इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (Newly appointed Chief of Staff) और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों में से एक अली शादमानी (Iranian Chief of Staff Ali Shadman) को भी मार गिराने का दावा किया है।
Israel-Iran War : इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने मंगलवार को ईरान के सशस्त्र बलों के नवनियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (Newly appointed Chief of Staff) और वरिष्ठ सैन्य कमांडरों में से एक अली शादमानी (Iranian Chief of Staff Ali Shadman) को भी मार गिराने का दावा किया है। इजरायली सुरक्षा बल (Israeli Security Forces) ने दावा किया कि उसने पांच दिनों में दूसरी बार ईरान के युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ को ढेर कर दिया है।
IDF ने शादमानी की मौत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली एयरफोर्स (IAF) द्वारा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेहरान (Tehran) के सेंट्रल इलाके में किए गए हमलों में शादमानी मारा गया है। यह हमला IDF की खुफिया शाखा द्वारा प्राप्त सटीक जानकारी के आधार पर किया गया था।