1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israeli army firing : इस्राइली सेना की गोलीबारी में चार लोगों की मौत, 14 घायल

Israeli army firing : इस्राइली सेना की गोलीबारी में चार लोगों की मौत, 14 घायल

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार, इस्राइली सेना द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israeli army firing : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच गोलीबारी की बड़ी घटना सामने आई है। खबरों के अनुसार, इस्राइली सेना द्वारा की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए। यह मुठभेड़ गाजा पट्टी के पास हुई, जहां सेना और स्थानीय नागरिकों के बीच टकराव देखने को मिला।

पढ़ें :- राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- पाकिस्तान और भारत के युद्ध करने से रोका, पाक के पीएम ने दिया था धन्यवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब इस्राइली सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध गतिविधि के चलते कार्रवाई की। इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें कई निर्दोष लोग भी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

खबरों के अनुसार, घटना के बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।

गोलीबारी की इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। इस्राइली सेना का कहना है कि यह कार्रवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई, जबकि स्थानीय नेताओं और मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है।

पढ़ें :- पाकिस्तान पहुंचा भूखमरी की कगार पर, आम जनता को खाने के लिए नहीं मिल रहा है आटा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...