1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israeli Attack on Iran : इजरायली PM नेतन्याहू ने शुरू की बदले की कार्रवाई! हवाई हमलों से ईरान के कई शहर दहले

Israeli Attack on Iran : इजरायली PM नेतन्याहू ने शुरू की बदले की कार्रवाई! हवाई हमलों से ईरान के कई शहर दहले

Israeli Attack on Iran : ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Iran-Israel tension) लगातार बढ़ता जा रहा है। युद्ध की आशंकाओं के बीच खबरें हैं कि इजरायल मिसाइलों ने ईरान में हमला कर दिया है। ईरान की एक समाचार एजेंसी का दावा है कि इस्फहान (Isfahan) शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। इन हमलों के पीछे इजरायल का हाथ माना जा रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Israeli Attack on Iran : ईरान और इजरायल के बीच तनाव (Iran-Israel tension) लगातार बढ़ता जा रहा है। युद्ध की आशंकाओं के बीच खबरें हैं कि इजरायल मिसाइलों ने ईरान में हमला कर दिया है। ईरान की एक समाचार एजेंसी का दावा है कि इस्फहान (Isfahan) शहर में धमाके हुए हैं, जिसकी आवाज काफी तेज थी। इन हमलों के पीछे इजरायल का हाथ माना जा रहा है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

दरअसल, पिछले दिनों ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर 300 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं, यह कार्रवाई ईरान ने दमिश्क में उसके दूतावास पर हुए हमले के बाद की गयी थी। वहीं, ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट लगातार तनाव बढ़ता जा रहा था, लेकिन अमेरिका समेत कई देशों ने इजरायल से ईरान पर हमला न करने की अपील की थी। हालांकि, अब ईरान पर हुए कथित इजरायली हमले के बाद युद्ध की स्थिति पैदा हो गयी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया है कि इजरायल की मिसाइलों ने ईरान पर हमला किया है। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि मिसाइलें ईराक या सीरिया तक भी पहुंचीं हैं या नहीं। इस्फहान के अलावा तबरेज शहर में भी धमाके सुने गए हैं। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं। बता दें कि इस्फहान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद हैं।

पश्चिमी ईरान में कॉमर्शियल उड़ानों ने बिना किसी स्पष्टीकरण के शुक्रवार सुबह अपने मार्ग बदलना शुरू कर दिए, इसके पीछे की वजह इस्फहान में हुए विस्फोट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुबई की एमिरेट्स और फ्लाईदुबई एयरलाइंस ने स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4:30 बजे पश्चिमी ईरान के आसपास अपना रूट डायवर्ट करना शुरू कर दिया था। इसे लेकर फिलहाल एयरलाइंस ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution: दिल्ली में फिर बिगड़ने लगे हालात, AQI 400 के पार पहुंचा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...