मिडिल ईस्ट (Middle East) में हमास के बाद इजराइल का ईरान के साथ युद्ध छिड़ गया है। दोनों देशों की लड़ाई को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इजराइली हमले के जवाब में ईरान भी पटलवार कर रहा है। इस बीच ईरान (Iran) ने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Israeli Intelligence Agency Mossad) के हर्जलिया स्थित हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया है।
Israel-Iran War : मिडिल ईस्ट (Middle East) में हमास के बाद इजराइल का ईरान के साथ युद्ध छिड़ गया है। दोनों देशों की लड़ाई को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इजराइली हमले के जवाब में ईरान भी पटलवार कर रहा है। इस बीच ईरान (Iran) ने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Israeli Intelligence Agency Mossad) के हर्जलिया स्थित हेडक्वार्टर को तबाह कर दिया है। तेहरान के मीडिया ने यह दावा किया है।
A CLEAR FOOTAGE OF STRIKES ON ISRAELI INTELLIGENCE AGENCY ASSETS pic.twitter.com/pbZMGppGEK
— Iran Observer (@IranObserver0) June 17, 2025
ईरान ने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद को टारगेट किया और उसके मुख्यालय को नष्ट कर दिया। इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमले के बाद आसमान में उठता धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है। इसे लेकर तेहरान के मीडिया संगठनों ने दावा किया है कि हर्जलिया के मुख्यालय पर मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि, ईरान के दावे पर इजराइल का कोई बयान सामने नहीं आया है।