HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

itel Zeno 10 Launch: टेक ब्रांड आइटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन itel ZENO 10 लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है। यह फोन 5,000mAh Battery, बड़ी 6.6-इंच HD+ स्क्रीन और Memory Fusion तकनीक के साथ-साथ एआई कैमरा सेटअप से लैस है। आइये, itel ZENO 10 से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

itel Zeno 10 Launch: टेक ब्रांड आइटेल ने आज भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट स्मार्टफोन itel ZENO 10 लॉन्च कर दिया है। जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है। यह फोन 5,000mAh Battery, बड़ी 6.6-इंच HD+ स्क्रीन और Memory Fusion तकनीक के साथ-साथ एआई कैमरा सेटअप से लैस है। आइये, itel ZENO 10 से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- iPhone जैसा स्मार्टफोन 6 हजार से कम में होगा लॉन्च; सामने आयी डिटेल्स

itel ZENO 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को 720 x 1612 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.66-इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जो आइपीएस पैनल पर बनी है और 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इस स्क्रीन पर डायनामिक बार फीचर भी मिलता है। नए फोन को एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए यूनिसोक टी603 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

नए आइटेल स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 8MP मेन सेंसर है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी दी गयी है। फोन में 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक और यूएसबी टाइप सी पोर्ट मौजूद है।

itel ZENO 10 भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है और ‘मेमोरी फ्यूजन’ टेक्नोलॉजी से लैस है। जिसकी मदद से फोन के 3GB RAM वेरिएंट में 5GB वचुर्अल RAM जोड़ी जा सकती है जो इसे 8GB RAM (3GB + 5GB) की ताकत देती है। जबकि 4GB RAM वेरिएंट में 8GB वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 12GB RAM (4GB + 8GB) की पावर प्रदान की जा सकती है।

itel ZENO 10 के बेस मॉडल में 3GB RAM+ 64GB स्टोरेज की कीमत सिर्फ 5,999 रुपये है। टॉप वेरिएंट 4GB RAM+64GB स्टोरेज की कीमत 6,499 रुपये है। फोन की सेल शॉपिंग साइट अमेजन पर शुरू हो चुकी है इसे Opal Purple और Phantom Crystal कलर में खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- 50MP प्राइमरी कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ Realme V60 Pro लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं

शुरुआती सेल में itel ZENO 10 पर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है जिसके साथ 3GB RAM मॉडल ₹300 के डिस्काउंट के साथ 5,699 रुपये में तथा 4GB RAM मॉडल ₹500 के डिस्काउंट के साथ 5,999 रुपये में पाया जा सकेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...