Jack Leach ruled out of the 2nd Test : भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। टीम के कप्तान कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।
Jack Leach ruled out of the 2nd Test : भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाना है। इस मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। टीम के कप्तान कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) को हैदराबाद टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद वह पूरे मैच के दौरान असहज नजर आए थे। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने पहली पारी में केवल छोटे स्पैल फेंके और दूसरी पारी में केवल 10 ओवर फेंके थे। बेन स्टोक्स ने मीडिया से कहा, ‘वह (जैक लीच) दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से, उसके पैर में हेमेटोमा हो गया। यह हमारे और जैक लीच के लिए निराशाजनक है।
स्टोक्स ने आगे कहा, ‘वह (लीच) पीठ की चोट के चलते लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे। उस चोट के बाद उन्होंने वापसी की और पहला मैच खेला, जाहिर तौर पर यह निराशाजनक है। लेकिन यह ऐसी चीज है जिसका हम हर दिन आकलन कर रहे हैं। मेडिकल टीम (Medical team) देख रेख कर रही है और उम्मीद है कि यह कुछ ऐसा नहीं है जो बहुत गंभीर हो और उसे सीरीज में लंबे समय तक बाहर रखे।’
वहीं, लीच के बाहर होने के बाद युवा स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) विशाखापट्टनम में डेब्यू कर सकते हैं। कप्तान ने भी इस बात के संकेत दिये हैं। बता दें कि वह वीजा मंजूरी में देरी के कारण हैदराबाद टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।