1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jail Ka Jawab Vote Se : आप का नारा ‘जेल का जवाब वोट से’, लोकसभा चुनावी कैंपेन व पोस्टर लॉन्च

Jail Ka Jawab Vote Se : आप का नारा ‘जेल का जवाब वोट से’, लोकसभा चुनावी कैंपेन व पोस्टर लॉन्च

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बिना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पहली बार चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर पर 'जेल का जवाब वोट से' का नारा दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बिना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पहली बार चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर पर ‘जेल का जवाब वोट से’ का नारा दिया गया है। इस कैंपेन को आप संजय सिंह और पार्टी संगठन महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश संयोजक गोपाल राय और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है। अब जिम्मेदारी हम पर है। दिल्ली के दो करोड़ लोगों पर है। जिनके लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है, चाहे वह मंत्री हों या सरकार, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए अपना संघर्ष कभी नहीं रोका। दिल्ली में शुरू हुई ईमानदार राजनीति को खत्म करने की साजिशें चल रही हैं। लेकिन अगर दिल्ली ने ऐसी राजनीति को जन्म दिया है, तो इसकी रक्षा करना दिल्ली की जिम्मेदारी है। पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है और हमें अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...