लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बिना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पहली बार चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर पर 'जेल का जवाब वोट से' का नारा दिया गया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने बिना अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पहली बार चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। पार्टी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर पर ‘जेल का जवाब वोट से’ का नारा दिया गया है। इस कैंपेन को आप संजय सिंह और पार्टी संगठन महामंत्री संदीप पाठक और प्रदेश संयोजक गोपाल राय और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लॉन्च किया है।
Senior AAP Leader and Rajya Sabha Member @SanjayAzadSln, MP @SandeepPathak04, Delhi State Convenor @AapKaGopalRai and Senior AAP Leader @pankajgupta Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/39TrYRbwMX
— AAP (@AamAadmiParty) April 8, 2024
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल में हैं। लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई है। अब जिम्मेदारी हम पर है। दिल्ली के दो करोड़ लोगों पर है। जिनके लिए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सब कुछ दांव पर लगा दिया है, चाहे वह मंत्री हों या सरकार, लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए अपना संघर्ष कभी नहीं रोका। दिल्ली में शुरू हुई ईमानदार राजनीति को खत्म करने की साजिशें चल रही हैं। लेकिन अगर दिल्ली ने ऐसी राजनीति को जन्म दिया है, तो इसकी रक्षा करना दिल्ली की जिम्मेदारी है। पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है और हमें अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी।