HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेल वार्डर आया जांच के दायरे में, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड और चित्रकूट जेल गैंगवार से जुड़ रहे तार

जेल वार्डर आया जांच के दायरे में, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड और चित्रकूट जेल गैंगवार से जुड़ रहे तार

चित्रकूट जेल गैंगवार मामले में अंशु दीक्षित को हथियार किसने मुहैया कराया। यह बड़ा सवाल है। इसको लेकर जेल के एक वार्डर की भूमिका संदेह के घेरे में है। बता दें कि जेल का एक वार्डर 6 मई को कोरोना के चलते छुट्टी पर था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि 13 मई की शाम वह चित्रकूट जेल में देखा गया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। चित्रकूट जेल गैंगवार मामले में अंशु दीक्षित को हथियार किसने मुहैया कराया। यह बड़ा सवाल है। इसको लेकर जेल के एक वार्डर की भूमिका संदेह के घेरे में है। बता दें कि जेल का एक वार्डर 6 मई को कोरोना के चलते छुट्टी पर था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि 13 मई की शाम वह चित्रकूट जेल में देखा गया। जेल सूत्रों की मानें तो 14 मई को शूटआउट के वक्त भी वह वार्डर जेल में मौजूद था। अंशु दीक्षित को पिस्टल पहुंचाने में जांच कमेटी जेल वार्डर की भूमिका की जांच कर रही है।

पढ़ें :- Nijjar Murder Case : कनाडा पुलिस ने जारी की निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार लोगों की तस्वीर, सभी आरोपी भारतीय

शक: कहीं जेल वार्डर ने तो नहीं पहुंचाए हथियार-कारतूस

अंशु के पास मोबाइल होने की जानकारी भी मिल रही है। जेल सूत्रों की मानें तो बागपत जेल में जब मुन्ना बजरंगी की हत्या हुई थी उस वक्त भी यह वार्डर वहां मौजूद था। इस घटना के बाद ही उसका ट्रांसफर चित्रकूट जेल में कर दिया गया था। बता दें​ कि 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अंजाम देने का आरोप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंग्स्टर सुनील राठी पर है।

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के बाद बनी समिति के सुझावों पर अमल नहीं

एक बात और सामने आई है कि बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बनी जांच समिति की रिपोर्ट पर यदि अमल किया गया होता तो शायद चित्रकूट जेल कांड नहीं होता। तब जो जांच समिति बनी थी उसमें सेवानिवृत्त डीजीपी सुलखान सिंह, एडीजी हरि शंकर सिंह एवं अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं डाक्टर शरद शामिल थे। तीन सदस्यीय समिति ने बागपत, गाजियाबाद, नैनी, वाराणसी समेत कई जेलों का निरीक्षण किया था। ​

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

समिति ने करीब तीन महीने की जांच पड़ताल के बाद 100 पृष्ठ की रिपोर्ट तैयार किया गया था। जेलों में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन दो तरह के सुझाव दिए थे। लेकिन इस रिपोर्ट पर शासन की ओर से काई अमल नहीं किया गया।

जांच समिति द्वारा दिए गए प्रमुख सुझाव

जेल एक्ट में संशोधन

अभी तक बंदी के पास मोबाइल मिलने पर उसे कम सजा का प्रावधान है। एक्ट में बदलाव करके बंदी के पास मोबाइल मिलने पर उसकी सजा बढ़ाने का सुझाव दिया गया था।

हाई सिक्युरिटी जेल का निर्माण

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

कुख्यात अपराधियों के लिए हाईटेक तकनीकी से युक्त स्पेशल हाई सिक्युरिटी जेल बनाने का सुझाव समिति ने दिया था। जिससे कुख्यातों को कड़ी निगरानी के बीच रखा जा सके।

तलाशी को अभेद्य बनाना

समिति ने जेलों पर तलाशी के चक्रव्यूह को अभेद्य व पारदर्शी बनाने का सुझाव दिया था। इसमें जेल के बाहर और अंदर हाईटेक स्क्रीनिंग रूम बनाने का सुझाव दिया था, जिससे तलाशी की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहे।

पीएसी की तैनाती

अभी तक जिन जेलों में हत्या व संघर्ष की घटनाएं हुईं हैं। अधिकांश में पीएसी तैनात नहीं थी। समिति ने ऐसे जेलों में पीएसी तैनात करने का सुझाव दिया था।

सीसीटीवी कंट्रोल रूम

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी, काशी में पर्चा भरने से पहले करेंगे रोड शो

जेलों को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का सुझाव दिया गया था। इसमें जेल के मुख्य गेट से लेकर, परिसर, सर्किल और बैरकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया था।

बता दें कि क्या हुआ था चित्रकूट जेल में?

चित्रकूट जेल में 14 मई को अंशु दीक्षित ने मुकीम काला और मेराज उर्फ मेराजुद्दीन की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मुकीम काला पश्चिमी यूपी का कुख्यात गैंग्स्टर था, जबकि मेराज डॉन मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी। अंशु ने मुकीम को 13 और मेराज को 5 गोलियां मारी थीं। पुलिस के साथ मुठभेड़ में 20 गोलियां लगने से गैंग्स्टर अंशु दीक्षित की मौत हुई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...