1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का काला साम्राज्य हुआ जमींदोज, तीन दिनों तक जारी रहा बुलडोजर एक्शन

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का काला साम्राज्य हुआ जमींदोज, तीन दिनों तक जारी रहा बुलडोजर एक्शन

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण का अड्डा बने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी को जमींदोज कर दिया गया है। धर्मांतरण ओर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल छांगुर ने ये कोठी 2022 में नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर बनवाई थी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण का अड्डा बने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी को जमींदोज कर दिया गया है। धर्मांतरण ओर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल छांगुर ने ये कोठी 2022 में नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर बनवाई थी। बीते दो दिनों से छांगुर की कोठी को ध्वस्त किया जा रहा था।

पढ़ें :- Prayagraj Accident : तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी एटीएस ने बीते दिनों जमालुद्दीन उर्फ छांगुर को ​गिरफ्तार किया गया था। इसकी ​गिरफ्तारी के बाद कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए थे, जिसके बाद इसकी कोठी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी। पिलर पर बनी 40 कमरों की कोठी को गिराने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोठी को जमींदोज करने के लिए हर दिन 10—10 घंटे से ज्यादा बुलडोजर की कार्रवाई की गयी।

मधपुर में छांगुर ने दो बीघे में एक परिसर का निर्माण कराया था। बताया जाता है कि इस पर 12 करोड़ का खर्च आया था। जिस कोठी को गिराया गया है, उसके निर्माण पर पांच करोड़ रुपये खर्च हुए थे। तहसील प्रशासन ने खर्च का ब्योरा तैयार किया है। इसकी वसूली आरोपी नीतू नसरीन से ही की जाएगी। सीधे धनराशि जमा न करने पर आरसी जारी करके रिकवरी की जाएगी।

 

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Toss : न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाज का किया फैसला, देखें- दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...