1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रजौरी, सैन्य अभियानों की करेंगे समीक्षा

Jammu and Kashmir: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे रजौरी, सैन्य अभियानों की करेंगे समीक्षा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंच गए हैं। रक्षामंत्री ने यहां पर जवानों के साथ बातचीत की। राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। एक दिन पहले ही मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) पहुंच गए हैं। रक्षामंत्री ने यहां पर जवानों के साथ बातचीत की। राजौरी में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है। एक दिन पहले ही मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए थे।

पढ़ें :- BSNL एक बार रिचार्ज करने पर 425 दिन कॉलिंग अनलिमिटेड, डेटा की रहेगी भरमार

बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री आईबी और एलओसी के अलावा राजोरी-पुंछ में हुए हमलों के बारे में विस्तार से जानेंगे। इससे पहले उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों में जारी मुठभेड़ के बीच शनिवार को मुठभेड़ स्थल का दौरा किया।

शनिवार तड़के यहां पर फिर से मुठभेड़ शुरू हुई है, जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है। राजौरी जिले के कांडी इलाके में घने जंगलों में शुक्रवार को आतंकवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

 

पढ़ें :- 'जम्मू-कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव', उधमपुर में बोले PM मोदी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...