पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से अतांकियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।
किश्तवाड़। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से अतांकियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। आतंकी खुद को घिरा देख फायरिंग करने लगे। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलीबारी हुई।
आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। पहलगाम घटना के पहले यहां इसी क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। यह क्षेत्र कश्मीर के अनंतनाग से लगता है। फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाशी अभियान चल रहा है।