1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके में चला रहे तलाशी अभियान

Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, इलाके में चला रहे तलाशी अभियान

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से अतांकियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।

By शिव मौर्या 
Updated Date

किश्तवाड़। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से अतांकियों को मिट्टी में मिलाने का अभियान जारी है। आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब किश्तवाड़ के चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों ने तीन से चार आतंकियों को घेर लिया है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

पढ़ें :- Jammu Kashmir: जम्मू में सुनी गई धमाकों की आवाज, भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तानी ड्रोन

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि चटरू के सिंहपोरा इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इस सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया। आतंकी खुद को घिरा देख फायरिंग करने लगे। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से गोलीबारी हुई।

आतंकियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है। पहलगाम घटना के पहले यहां इसी क्षेत्र में तीन आतंकियों को मार गिराया गया था। यह क्षेत्र कश्मीर के अनंतनाग से लगता है। फिलहाल इलाके में आतंकियों की तलाशी अभियान चल रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...