HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Rankings : नए साल पर विराट कोहली की लंबी छलांग, टॉप-10 में हुई एंट्री, रोहित शर्मा फिसले

ICC Rankings : नए साल पर विराट कोहली की लंबी छलांग, टॉप-10 में हुई एंट्री, रोहित शर्मा फिसले

क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2019 से लेकर 2022 तक अपने बुरे दौर से गुजरे। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं निकली थी। 2022 में कोहली अपने बुरे दौर से बाहर निकले और 1 साल में बाजी पलट दी। अब 2024 पर नए साल पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में उन्होंने छलांग मारी और टॉप-10 में एंट्री कर ली है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2019 से लेकर 2022 तक अपने बुरे दौर से गुजरे। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से एक भी शतकीय पारी नहीं निकली थी। 2022 में कोहली अपने बुरे दौर से बाहर निकले और 1 साल में बाजी पलट दी। अब 2024 पर नए साल पर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में उन्होंने छलांग मारी और टॉप-10 में एंट्री कर ली है।

पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट

पढ़ें :- अनुष्का के फैंस को लगा विराट कोहली से हो रहा है तलाक, फैंस ने कहा इस तरह पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो

2022 में विराट टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर हो गए थे। आईसीसी ने बुधवार को नई आईसीसी रैंकिंग (ICC Rankings)की घोषणा की जिसमें विराट कोहली को फायदा हुआ है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टॉप-10 में आ चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में विराट ने 38 और 76 रन की पारियों को अंजाम दिया। जिसके बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने चार पायदान की छलांग लगाई है। इस लिस्ट में टॉप पर न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियम्सन ने कब्जा कर रखा है। इसके अलावा जो रूट 859 रेटिंग अंको के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि स्टीव स्मिथ ने तीसरे स्थान नजर आ रहे हैं। टेस्ट रैंकिंग्स में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को 4 पायदान का घाटा हुआ है. हिटमैन अब 14वें स्थान पर आ गए हैं।

जसप्रीत बुमराह भी फायदे में

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी गेंदबाजों की लिस्ट में फायदा हुआ है। बुमराह अपनी टीम के साथी रवींद्र जडेजा के बाद पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के शानदार गेंदबाज मार्को यान्सेन 22वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। लेकिन ऑलराउंर्स की लिस्ट में उन्हें बड़ा फायदा मिला है। यान्सेन ने पांच पायदान की छलांग मारकर टॉप-10 में एंट्री मार ली है।

पाकिस्तान की क्या है हालत

नए अपडेट में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरे टेस्ट में पर भी फोकस रहा। पहली पारी में अर्धशतक लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन एक स्थान ऊपर चढ़कर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। मेलबर्न टेस्ट के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को एक स्थान का फायदा हुआ है और 13वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। अब्दुल्लाह शफीक 3 स्थान ऊपर 21वें जबकि स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 पायदान ऊपर 27वें नंबर पर पहुंच चुके हैं।

पढ़ें :- विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट से 48 घंटे पहले किया संन्यास का ऐलान! फैंस में मच गई खलबली

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...