1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Jasprit Bumrah समेत तीन भारतीयों को ICC मेंस टेस्ट टीम में मिली जगह; पैट कमिंस बनें कप्तान

Jasprit Bumrah समेत तीन भारतीयों को ICC मेंस टेस्ट टीम में मिली जगह; पैट कमिंस बनें कप्तान

ICC Men's Test Team Of the Year 2024: साल 2024 के लिए आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस टीम में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग टीमों के स्टार प्लेयर्स को जगह दी गई है। वहीं, इस टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सौंपी गयी है। इस टीम में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत तीन प्लेयर्स को जगह दी गयी है। आइये जानते हैं कि ICC मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में किन देशों के कितने प्लेयर्स जगह बनाने में सफल रहे हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Men’s Test Team Of the Year 2024: साल 2024 के लिए आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस टीम में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले अलग-अलग टीमों के स्टार प्लेयर्स को जगह दी गई है। वहीं, इस टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को सौंपी गयी है। इस टीम में भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत तीन प्लेयर्स को जगह दी गयी है। आइये जानते हैं कि ICC मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में किन देशों के कितने प्लेयर्स जगह बनाने में सफल रहे हैं-

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

आईसीसी की ओर से 2024 के लिए मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा चार प्लेयर्स- बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ (विकेट कीपर) को जगह मिली है। इसके बाद भारत के तीन प्लेयर्स- स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑल राउंडर रविंद्र जड़ेजा का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल पैट कमिन्स को इस टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज मैट हैनरी को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है। श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस को भी टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2024

1- यशस्वी जयसवाल (भारत)- 1,478 रन, 54.74 औसत

2- बेन डकेट (इंग्लैंड)- 1,149 रन, 37.06 औसत

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

3- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 1,013 रन, 59.58 औसत

4- जो रूट (इंग्लैंड)- 1,556 रन, 55.57 औसत

5- हैरी ब्रूक (इंग्लैंड)- 1,100 रन, 55 औसत

6- कामिंडू मेंडिस (श्रीलंका)- 1,049 रन, 74.92 औसत

7- जेमी स्मिथ (विकेट कीपर) (इंग्लैंड) – 637 रन 42.46 औसत

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

8- रवींद्र जडेजा (भारत)- 527 रन, 29.27 औसत और 48 विकेट, 24.29 औसत

9- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 37 विकेट, 24.02 औसत और 306 रन, 23.53 औसत

10- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) – 48 विकेट 18.58 औसत

11- जसप्रीत बुमराह (भारत)- 71 विकेट, 14.92 औसत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...