1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Jasprit Bumrah POTS: जसप्रीत बुमराह की मेहनत नहीं गयी बेकार; चुने गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के हीरो

Jasprit Bumrah POTS: जसप्रीत बुमराह की मेहनत नहीं गयी बेकार; चुने गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के हीरो

Jasprit Bumrah News: सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) को दस साल बाद गंवा दिया है। इस सीरीज में 3-1 से भारत की हार सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन रहा, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वन मैन आर्मी की तरह पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते रहे। जिसके लिए उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हीरो चुना गया।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jasprit Bumrah News: सिडनी टेस्ट (Sydney Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) को दस साल बाद गंवा दिया है। इस सीरीज में 3-1 से भारत की हार सबसे बड़ी वजह बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन रहा, जबकि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वन मैन आर्मी की तरह पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते रहे। जिसके लिए उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हीरो चुना गया।

पढ़ें :- इंडिगो पर सरकार का दबाव इसलिए नहीं है क्योंकि इनसे इन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड लिए थे...अखिलेश यादव ने मोदी सरकार को घेरा

दरअसल, सिडनी में खेले गए टेस्ट के सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम, कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर-मौजूदगी में 162 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करने में असफल रही। ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बुमराह इंजरी के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आ सके। हालांकि, पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ (Player of the Series) का अवॉर्ड दिया गया।

पूरी सीरीज में बुमराह ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस सीरीज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। बुमराह ने पांच मैचों की 9 पारियों गेंदबाजी की और 13.06 की शानदार औसत से 32 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 2 बार चार विकेट और 3 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिन्स रहे, जिन्होंने पांच मैचों की 10 पारियों में 25 विकेट अपने नाम किए।

पढ़ें :- रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली की शानदार स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद करके ही दम लेगी, AAP ने साधा निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...