1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जाट और मुसलमानों कसम खा लो की महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर दोगे वोट, दिल्ली से हमे बांटने आ रहे नेता : सपा प्रवक्ता

जाट और मुसलमानों कसम खा लो की महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर दोगे वोट, दिल्ली से हमे बांटने आ रहे नेता : सपा प्रवक्ता

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के बड़े नेता आज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घर घर संपर्क अभियान शुरू कर रहे हैं। उनके इस अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद लोगो से बड़ी अपील की है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

कैराना। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव(UP Election) के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह समेत भाजपा के बड़े नेता आज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घर घर संपर्क अभियान शुरू कर रहे हैं। उनके इस अभियान को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद लोगो से बड़ी अपील की है।

पढ़ें :- गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; एनकाउंटर में मारा गया आर्म्स सप्लायर विकास

उन्होंने कू(Koo) करके लिखा कि  ‘पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट और मुसलमान कसम खाओ कि चुनाव में किसान , रोज़गार , मंहंगाई , विकास पे ही वोट देंगे।  दिल्ली से लोग आ रहे है हिन्दू मुसलमान की बात करने लेकिन तुम अपने मुद्दों से भटकना नही , दिल्ली से आने वालों को करारा जवाब देना।’

Koo App

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट और मुसलमान कसम खाओ कि चुनाव में किसान , रोज़गार , मंहंगाई , विकास पे ही वोट देंगे दिल्ली से लोग आ रहे है हिन्दू मुसलमान की बात करने लेकिन तुम अपने मुद्दों से भटकना नही , दिल्ली से आने वालों को करारा जवाब देना

Fakhrul Hasan Chaand (@chaandsamajwadi) 22 Jan 2022

पढ़ें :- CM योगी ने कांवड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण, स्वच्छता, सुरक्षा एवं सुगम यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश


बता दें कि शाह के दौरे को लेकर जिला अध्यक्ष सतेंद्र तोमर ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) कैराना आएंगे और कैराना के मोहल्ला गुंबद में मौजूद 70 साल पुरानी साधू स्वीट्स के मालिक राकेश गर्ग और अन्य व्यापारियों से मुलाकात करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...