JDU Candidate List : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमें जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर और अजय मंडल को भागलपुर से टिकट दिया गया है। बता दें एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं।
JDU Candidate List : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमें जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) को मुंगेर से उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा पार्टी ने आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर और अजय मंडल को भागलपुर से टिकट दिया गया है। बता दें एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं।
जेडीयू के उम्मीदवारों की लिस्ट के मुताबिक, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डा. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल और कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सीवान से विजयलक्ष्मी कुशवाहा और किशनगंज से डॉ. मुजाहिद आलम को टिकट दिया है।