HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मोहित मलिक से ‘बातें कुछ अनकही सी’ के कुणाल मल्होत्रा बनने तक सफर, एक्टर ने सुनाई पूरी कहानी

मोहित मलिक से ‘बातें कुछ अनकही सी’ के कुणाल मल्होत्रा बनने तक सफर, एक्टर ने सुनाई पूरी कहानी

मेरी भाषा बहुत सीधी है। यह न तो दिल्ली या पंजाबी से है, लेकिन मुझे इस किरदार और स्क्रिप्ट की जरूरत के अनुसार खुद को इसमें ढालने के लिए ज्यादा कोशिश नहीं करनी पड़ी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्टार प्लस का नया शो ‘बातें कुछ अनकही सी’ पंजाबी और मराठी संस्कृति का मिश्रण है। इस शो में जहां सायली सालुंखे एक मराठी मुलगी का किरदार निभा रही हैं, वहीं मोहित मलिक शो में एक पंजाबी मुंडे की भूमिका निभा रहे हैं।

पढ़ें :- Roshan Singh Sodhi Returned Home: घर लौटे गुरुचरण सिंह, पोस्ट शेयर कर बताया- छोड़कर दुनियाभर में...

हालांकि, मोहित असल जीवन में भी पंजाबी हैं, वहीं सायली भी अपने किरदार की तरह असल जीवन में महाराष्ट्रीयन हैं। शो में मोहित किरदार दिल्ली का है, जो उनकी असल जिंदगी की कहानी से मिलता-जुलता है।

ऐसे में मोहित मलिक इस बात पर और रोशनी डालते हुए कहते हैं, “पंजाबी मुंडे के किरदार को निभाना नैचुरल रूप से आता है। मेरे पास एक टिपिकल पंजाबी एक्सेंट है, जिसमें मैं जानता हूं कि महारत हासिल करूंगा।

मेरी भाषा बहुत सीधी है। यह न तो दिल्ली या पंजाबी से है, लेकिन मुझे इस किरदार और स्क्रिप्ट की जरूरत के अनुसार खुद को इसमें ढालने के लिए ज्यादा कोशिश नहीं करनी पड़ी।

मैं बातें कुछ अनकही सी के कुणाल मल्होत्रा ​​की तरह ही एक समान बिज़नेस बैकग्राउंड से हूं। मैं अपने किरदार के लिए कभी-कभी दिल्ली की आक्रामकता का सहारा लेता हूं, जैसे मैं असल जीवन में भी करता हूं। मेरा पालन-पोषण कुणाल की तरह ही हुआ है, यह कुछ ऐसा है जिससे मैं असल जीवन में भी जुड़ा हुआ हूं।”

पढ़ें :- Sunil Shetty के साथ Urmila और Madhuri Dixit ने लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

एक म्यूजिकल, काल्पनिक प्रेम कहानी, बातें कुछ अनकही सी, राजन शाही द्वारा निर्मित है और यह अलग-अलग बैकग्राउंड के दो मध्यम आयु वर्ग के लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, जब वे मिलते हैं तो उनकी दुनिया कैसे टकराती है यह देखने मिलता है, वहीं, म्यूजिक उनकी यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

बातें कुछ अनकही सी 21 अगस्त को रात 9:00 बजे स्टार प्लस पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। शो में मोहित मलिक और सायली सालुंखे मुख्य भूमिका में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...