Justin Bieber Hailey Divorce : कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का अपनी पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) से जल्द तलाक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी लेने का दावा किया जा रहा है।
Justin Bieber Hailey Divorce : कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का अपनी पत्नी हैली बीबर (Hailey Bieber) से जल्द तलाक हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तलाक जस्टिन को काफी महंगा पड़ सकता है क्योंकि हैली के उनसे 300 मिलियन डॉलर यानि 2600 करोड़ की एलिमनी लेने का दावा किया जा रहा है। जस्टिन और हैली ने 2018 में शादी की थी और अब 7 साल बाद उनके तलाक लेने की वजह काफी चौंकाने वाली है।
सूत्र के मुताबिक, हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं। कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hailey Bieber Pregnancy: जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, हॉट तस्वीरें हुई वायरल
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी, तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया। जस्टिन के इस बिहेवियर चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें।
कुछ समय पहले हॉलीवुड सिंगर और हिप हॉप आर्टिस्ट सीन डिडी कॉम्ब्स को यौन उत्पीड़न, सेक्स ट्रैफिकिंग और तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस केस में जस्टिन बीबर को भी गवाही के लिए बुलाया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस केस में नाम आने से जस्टिन बहुत परेशान चल रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर उन पर किसी तरह का आरोप सच साबित हो जाता है, तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Hailey Bieber Pregnancy: जस्टिन बीबर की पत्नी Hailey Bieber ने शेयर की बेबी बंप की तस्वीरें
पीपल मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिन बीबर ने 7 जुलाई 2018 को मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई कर ली थी। इसी बीच खबरें रहीं कि दोनों 2015 से रिलेशनशिप में थे, लेकिन 2016 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। फिर दोनों ने नवंबर 2018 में शादी करने के बाद 2019 में परिवार और दोस्तों के लिए साउथ कैलिफोर्निया में वेडिंग सेरेमनी रखी थी।