कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना ने सभी को झंकझोर दिया है। अफसरों के सामने मां—बेटी जिंदा जल गईं। इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कही। वहीं, इस मामले में जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गयी है।
लखनऊ। कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना ने सभी को झंकझोर दिया है। अफसरों के सामने मां-बेटी जिंदा जल गईं। इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी। घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कही। वहीं, इस मामले में जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी गयी है।
एसआईटी एक सप्ताह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। वहीं, इस घटना को लेकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर लोकगीत के जरिए निशाना साधा है। नेहा सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने गाने में नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) कह रही हैं कि बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है।
यू पी में का बा..!
Season 2#nehasinghrathore #kanpur #KANPUR_DEHAT #up #UPCM #Government #democracy #death pic.twitter.com/Onhv0Lhw12
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 16, 2023
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं- ‘यूपी में का बा.. बाबा के डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा। बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घरबार बा। यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा।’
ये है पूरा घटनाक्रम
बता दें कि, 13 फरवरी को मड़ौली में अतिक्रमण हटाने पहुंची एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने कृष्ण गोपाल दीक्षित के छप्पर में आग लगने के बाद उसे जेसीबी से गिरवा दिया था। छप्पर के साथ कृष्ण गोपाल की पत्नी प्रमिला व बेटी नेहा जिंदा जल गईं थीं। कृष्ण गोपाल भी बुरी तरह झुलस गए थे।