HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Casting Couch को लेकर Kamya Punjabi ने किया बड़ा खुलासा, कहा- यहां जबरदस्ती या ब्लैकमेल…

Casting Couch को लेकर Kamya Punjabi ने किया बड़ा खुलासा, कहा- यहां जबरदस्ती या ब्लैकमेल…

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला चिट्ठा सामने आने के बाद तमाम एक्टर्स यौन शोषण को लेकर बात कर रहे है. कुछ का कहना है कि केवल मलयालम इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि हर जगह ऐसा होता है. वहीं इस बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya punjabi) ने टेलीविजन इंडस्ट्री की तरफदारी की है और बताया है टीवी सबसे सुरक्षित जगह है, जहां किसी के साथ किसी प्रकार का कोई शोषण नहीं होता.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Casting Couch: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला चिट्ठा सामने आने के बाद तमाम एक्टर्स यौन शोषण को लेकर बात कर रहे है. कुछ का कहना है कि केवल मलयालम इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि हर जगह ऐसा होता है. वहीं इस बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (kamya punjabi) ने टेलीविजन इंडस्ट्री की तरफदारी की है और बताया है टीवी सबसे सुरक्षित जगह है, जहां किसी के साथ किसी प्रकार का कोई शोषण नहीं होता.

पढ़ें :- Hema Committee Report : फिल्म इंडस्ट्री में डर्टी पिक्चर का जानिए काला सच, $EX के बदले देते थे एंट्री का कोड नेम

एक साथ बातचीत में काम्या ने कहा, “टेलीविजन इंडस्ट्री हमेशा से सबसे साफ सुथरी रही है, मुझे नहीं पता पहले क्या होता था लेकिन अब ये बहुत सही है. यहां कोई गंदगी नहीं है, लोग यहां जबरदस्ती या ब्लैकमेल नहीं करते. यहां कोई कास्टिंग काउच नहीं है. अगर आप रोल के लिए फिट हो, आप में टैलेंट हैं तो आप शो के लिए चुने जाओगे.

मुझे लगता है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में टीवी सबसे सुरक्षित जगह है. यहां यौन शोषण नहीं होता, जो भी होता आपसी सहमति से होता है. कोई आपको काम के बदले उनके साथ सोने के लिए नहीं कहता.” एक्टर्स को लेकर कही ये बात काम्या ने कुछ एक्टर्स को लेकर बड़ी बात बोली है.


उन्होंने कहा, “कुछ एक्टर्स वुमनाइजर होते हैं लेकिन अगर आप उन्हें रोक दे, अगर आप क्लियर कर दें तो ऐसी चीजें नहीं होती हैं, कोई आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता. ऐसा नहीं है कि आपको हाथ लगाया जाएगा और आप अनकंफर्टेबल महसूस करोगे. अगर आप उन्हें कह दोगे, हेलो! मुझे ये सब पसंद नहीं है तो कोई आपको छुएगा नहीं.

हमने एक्टर्स देखें हैं जो लड़कियों के लिए पागल हैं, लेकिन कोई किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करता.” टीवी इंडस्ट्री है सेफ काम्या ने कहा, “मैं ऐसे कुछ लोगों को जानती हूं जो कहते हैं कि उनके साथ ऐसी चीजें हुई हैं. लेकिन फिर भी अगर कोई लड़की नहीं चाहेगी तो ऐसा नहीं होगा. टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता, मैं फिल्मों या ओटीटी के बारे में नहीं जानती लेकिन टीवी में ऐसा नहीं होता.”

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...