Kane Williamson World Record: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। विलियमसन की 156 रनों की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को 658 रनों का विशाल लक्ष्य देने में सफल रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान की पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और 147 साल के क्रिकेट इतिहास में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
Kane Williamson World Record: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। विलियमसन की 156 रनों की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को 658 रनों का विशाल लक्ष्य देने में सफल रही है। हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान की पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं और 147 साल के क्रिकेट इतिहास में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
दरअसल, केन विलियमसन पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार 5 शतक लगाए हैं। विलियमसन ने हैमिल्टन के सेडॉन पार्क स्टेडियम में यह कारनामा किया है। वह अपने टेस्ट करियर में अब तक 33 शतक जड़ चुके हैं। इससे पहले डॉन ब्रैडमैन (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड), महेला जयवर्धने (कोलंबो, एसएससी), माइकल क्लार्क (एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड), डेनिस क्रॉम्पटन (ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम), मार्टिन क्रो (बेसिन रिजर्व्स, वेलिंगटन), सुनील गावस्कर (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई), जैक कैलिस (किंग्समीड स्टेडियम, डरबन), मिसबाह-उल-हक (ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम, अबु धाबी) और गैरी सोबर्स (किंग्स्टन, जमैका) एक ही मैदान पर लगातार चार शतक लगाने में सफल रहे हैं।
दूसरी तरफ, विलियमसन सबसे तेज 33 टेस्ट शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं। पोंटिंग ने 33 टेस्ट शतक के आंकड़े को छूने के लिए 178 पारियों का सहारा लिया, जबकि तेंदुलकर का 33वां टेस्ट शतक 181वीं पारी में आया था। वहीं, विलियमसन 186 टेस्ट पारी खेलकर 33वें टेस्ट शतक तक पहुंचे हैं। विलियमसन अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं।