1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kannauj News: घर में चल रही थी बारात के स्वागत की तैयारियां, दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग

Kannauj News: घर में चल रही थी बारात के स्वागत की तैयारियां, दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि हैरान रह गए लोग

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को अपनी शादी के दिन दुल्हन की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन दुल्हन को छोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। दवा खाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इससे शादी के घर में मातम पसर गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कन्नौज।उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को अपनी शादी के दिन दुल्हन की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन दुल्हन को छोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए। दवा खाने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इससे शादी के घर में मातम पसर गया।

पढ़ें :- सुसाइड नोट लिख विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पति से कहा-आप मुझे समझ नहीं पाए, दूसरी शादी कर लेना और खुश रहना

परिजनों ने छोला छॉप डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किसवापुर गांव के रहने वाले महेश बाथम की बेटी रिंकी की शादी उमर्दा के सुखी गांव के नरे के बेटे राहुल से तय हुई थी।

शनिवार को राहुल बारात लेकर किसवापुर पहुंचने ही वाले थे। इससे पहले रिंकी की तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे जसोदा के डॉक्टर के यहां लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसका इलाज करना शुरु किया।

थोड़ी देर बाद दुल्हन की मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया है। परिजनों की माने तो डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे रिंकी की मौत हो गई।

रिंकी के घर बारात के स्वागत की तैयारियां चल रही थी। उधर बारात कुछ ही देर में पहुंचने वाली थी। पर घर रिश्तेदारों और परिवार के साथ ही गांव के लोगो की भीड़ जमा थी। इसी दौरान अचानक रिंकी की मौत हो गई।

पढ़ें :- योगी सरकार ने नौ साल में एक भी यूनिट बिजली का नहीं किया उत्पादन , केवल बढ़ाया है बिजली का बिल : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...