HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur News: पीएम के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Kanpur News: पीएम के दौरे के बीच कानपुर में बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा

कानपुर में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध के कारण वहां पर बवाल हुआ। इस दौरान वहां पर जमकर पथर भी चले। ये बवाल उस दौरान हुआ जब पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य लोग कानपुर देहात में हैं। बवाल के बाद पुलिस के हांथ पांव फूल गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kanpur News: कानपुर में दो समुदायों के बीच बवाल हो गया है। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के विरोध के कारण वहां पर बवाल हुआ। इस दौरान वहां पर जमकर पथर भी चले। ये बवाल उस दौरान हुआ जब पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य लोग कानपुर देहात में हैं। बवाल के बाद पुलिस के हांथ पांव फूल गए।

पढ़ें :- बॉम्बे जनता एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालय में मिला लावारिस सूटकेस, खोलते ही उड़ गए सबके होश

आनन-फानन में स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं ​स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसको देखते हुए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। कहा जा रहा है कि, भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मोहम्मद साहब के संदर्भ में दिए गए एक बयान पर शुक्रवार को मुस्लिम अधिसंख्य आबादी वाले क्षेत्रों में कारोबार पूरी तरह बंद रहा।

पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज अदा की गयी। इसके बाद यतीमखाना स्थित सद्भावना चौकी के पास दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और बवाल बड़ गया। भीड़ जुटने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। इसके हालात तनाव पूर्ण हो गए।

 

पढ़ें :- यूपीए ने ‘फूड सिक्योरिटी एक्ट’  को दिया कानूनी दर्जा, अब 10 किलो अनाज होगा अगला कदम : राहुल गांधी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...