1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kanpur Violence: जुमे की नमाज को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट, कानपुर पहुंचे मुस्लिम लीग के सांसद को पुलिस ने वापस भेजा

Kanpur Violence: जुमे की नमाज को देखते हुए प्रदेश में हाई अलर्ट, कानपुर पहुंचे मुस्लिम लीग के सांसद को पुलिस ने वापस भेजा

कानपुर हिंसा के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बढ़ा दिया है। हिंसा के बाद आज पहली जुमे की नमाज है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन हाईअलर्ट पर है। इसके साथ ही कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गयी है। धारा 144 लागू होने के बाद 5 या उससे अधिक लोगों को एक जगह जुटने की अनुमति नहीं होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kanpur Violence: कानपुर हिंसा के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा बढ़ा दिया है। हिंसा के बाद आज पहली जुमे की नमाज है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन हाईअलर्ट पर है। इसके साथ ही कानपुर में धारा 144 लागू कर दी गयी है। धारा 144 लागू होने के बाद 5 या उससे अधिक लोगों को एक जगह जुटने की अनुमति नहीं होगी।

पढ़ें :- 'राहुल रायबरेली भी हार गए तो उसे भी छोड़ देंगे,' केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

इसके साथ ही पिछले दिनों जहां पर हिंसा हुई थी वहां पुलिस फोर्स को और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस प्रशासन को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

इस माहौल में कानपुर क्षेत्र का मुआयना करने आए मुस्लिम लीग के सांसद बशीर को प्रशासन ने वापस लौटा दिया है। दिल्ली से कानपुर ट्रेन से पहुंचे बशीर सर्किट हाउस में रुके हुए थे। पुलिस ने उन्हें वहां से बाहर भेज दिया है। बता दें कि, जुमे की नमाज को देखते हुए कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ समेत अन्य जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस इन जिलों में बेहद ही सक्रिय है।

 

पढ़ें :- सोनिया गांधी के साथ रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी; आज नामांकन करेंगे दाखिल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...