कप्स कैफे पर अटैक के बाद अब कपिल शर्मा ने अपने नए फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। बात दें अभी कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट, कप्स कैफे (Kap's Cafe) पर 9 जुलाई, 2025 को हमला हुआ था। इसके एक हफ्ते बाद कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट देखने बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नही ही है। वो अपने अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2 ’ के लिए एक डांस शूट की तैयारी कर रहे हैं।
kis kis ko pyaar karoon 2 : कप्स कैफे पर अटैक के बाद अब कपिल शर्मा ने अपने नए फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। बात दें अभी कुछ दिन पहले कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट, कप्स कैफे (Kap’s Cafe) पर 9 जुलाई, 2025 को हमला हुआ था। इसके एक हफ्ते बाद कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट देखने बाद फैंस के खुशी का ठिकाना नही ही है।

कपिल से इंस्टाग्राम पर दिया जानकारी
कपिल शर्मा ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दिया वो अपने अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2 ’ के लिए एक डांस शूट की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद एक्टर ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें वह कढ़ाईदार काले ब्लेजर और मैचिंग शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं। अबू धाबी के बुर्ज खलीफा के बैकग्राउंड में खड़े कपिल शर्मा अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन दिया “नाचने के लिए तैयार। #kiskiskopyaarkaroon2।”
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
View this post on Instagram
कैफे पर एक हफ्ते पहले हुआ था हमला
कपिल के कैफे की एक खिड़की पर 9 गोलियां चलाई गईं। हालांकि उस दिन आसपास कोई स्टॉफ या कस्टमर न होने की वजह से किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा है।हालांकि कपिल ने इस मामले पर अपना फीडबैक दिया था।