1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kashmir Earthquake: कश्मीर घाटी भूकंप के झटकों से कांपी, असम में भी महसूस हुए झटके

Kashmir Earthquake: कश्मीर घाटी भूकंप के झटकों से कांपी, असम में भी महसूस हुए झटके

Kashmir Earthquake: कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूर किए गए। जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल भागे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.9 मापी गयी। वहीं, भूकंप का असर भारत के जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Kashmir Earthquake: कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटके महसूर किए गए। जिसके बाद लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकल भागे। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.9 मापी गयी। वहीं, भूकंप का असर भारत के जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिला।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर पर था। भूकंप की गहराई धरती के नीचे 86 किमी पर थी। भूकंप से फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले शनिवार (12 अप्रैल) को भी जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

असम में भी आया भूकंप

इसके अलावा, शनिवार को पूर्वोत्तर राज्य असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 19 अप्रैल 2025 को सुबह 07:38 बजे असम में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र असम के नागांव में 10 किमी की गहराई में स्थित था। फिलहाल, किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...