1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Kathmandu Accident: गजुरी के पास त्रिशूली नदी में गिरी बस, 8 लोगों की मौत, 19 लोग घायल

Kathmandu Accident: गजुरी के पास त्रिशूली नदी में गिरी बस, 8 लोगों की मौत, 19 लोग घायल

Kathmandu Bus Accident: नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में एक भीषण हादसा हुआ है, यहां पोखरा होते हुए बेनी पर्वत जा रही सवारियों से भरी एक बस गजुरी इलाके के पास त्रिशूली नदी में गिर गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। वहीं, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Kathmandu Bus Accident: नेपाल (Nepal) की राजधानी काठमांडू (Kathmandu) में एक भीषण हादसा हुआ है, यहां पोखरा होते हुए बेनी पर्वत जा रही सवारियों से भरी एक बस गजुरी इलाके के पास त्रिशूली नदी में गिर गई। इस हादसे में अब तक 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। वहीं, हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

पढ़ें :- Nepal : नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड की पत्नी का निधन, लंबे समय से थी बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 11 बजे धाडिंग के गजुरी ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर 2 में पृथ्वी हाईवे पर एक बस नंबर 3-01-005 बी 9952 बुधवार सुबह 11:45 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। धाडिंगा के पुलिस उपाधीक्षक संतुलाल प्रसाद जैसवार ने छह पुरुषों और दो महिलाओं की मौत की पुष्टि की है। जबकि 19 लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने कहा कि गजुरी झरने के पास से बस सड़क से उतरकर त्रिशूली नदी में जा गिरी। सशस्त्र पुलिस बल गोताखोरों की मदद से लापता यात्रियों की तलाश कर रही है। बचाए गए लोगों में से 13 घायलों को आगे के इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस के खुले में होने के कारण बचाव कार्य मुश्किल हो गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...