केरल पुलिस के वांछित आरोपी को किया गया गिरफ्तार, पॉक्सो समेत कई गंभीर धाराओं में था वांछित
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सोनौली चेकपोस्ट पर इमिग्रेशन व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए केरल पुलिस के वांछित अपराधी शसमहस्ड टी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया आरोपी नेपाल के रास्ते विदेश भागने की फिराक में था।
इमिग्रेशन जांच के दौरान जब युवक ने भारत से नेपाल प्रवेश करने की कोशिश की, तब उसकी पहचान थन्नीथुरक्कल हाउस, वेलियामकोड, स्कूलपाडी, जिला मलप्पुरम (केरल) निवासी के रूप में हुई। जाँच में पता चला कि उसके खिलाफ केरल पुलिस द्वारा लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए कोतवाल सोनौली अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि युवक पर पॉक्सो एक्ट की धारा 11(वी), भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (शारीरिक छेड़छाड़), 506 (धमकी), और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा थाना मथिलाकम, जिला त्रिशूर ग्रामीण (केरल) में दर्ज है।
पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आरोपी को न्यायालय के आदेश पर केरल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।