HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खनुवा के व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया आरोप, महीना नहीं देने पर किया जाता है परेशान

खनुवा के व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया आरोप, महीना नहीं देने पर किया जाता है परेशान

खनुवा के व्यापारियों ने पुलिस पर लगाया आरोप, महीना नहीं देने पर किया जाता है परेशान

By ब्यूरो महराजगंज 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: सोनौली कोतवाली अंतर्गत पड़ने वाले खनुवा चौकी इंचार्ज पर वहा के दर्जनों व्यापारियों ने अवैध वसूली करने और प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी ऑफिस नौतनवा पहुचकर पत्र देकर किया. साथ ही व्यापारियों ने डीजीपी,प्रमुख सचिव, गृह सचिव और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीअदित्यनाथ को भी डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा है.

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी

शिकायती पत्र में लिखा है कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुवा गांव में सभी व्यापारी अपना व्यापार करते हैं।दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन के साथ विधिक प्रक्रिया पूर्ण है। लोग नौतनवा और गोरखपुर से समान खरीद कर ले जाते हैं. रास्ते मे स्थित खनुवा चौकी प्रभारी और सिपाही गाड़ी रोककर चेकिंग करते है.सभी कागजात ठीक होने के वावजूद सभी सामान चौकी में रखवा लेते हैं । औऱ ऊसके बाद तस्करी का हवाला देते हुए सभी सामान को कस्टम में भेजने की धमकी देते हुए अवैध वसूली का दबाव बनाया जाता हैं।आरोप है कि कुछ व्यापारी परेशान होकर पुलिस को महीना पहुचाते है जो नही देता उसे बहुत परेशान किया जाता है । जिससे आहत होकर दर्जनों व्यापारियों ने सीओ नौतनवा से मिलकर न्याय करने का मांग किया है ।इस संदर्भ में सीओ नौतनवा आभा सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाई किया जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...