1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. kitchen hacks: कितना भी काला और जला हुआ हो तवा, सिर्फ एक रुपये में मिनटों में दिखेगा नया, फॉलो करें ये टिप्स

kitchen hacks: कितना भी काला और जला हुआ हो तवा, सिर्फ एक रुपये में मिनटों में दिखेगा नया, फॉलो करें ये टिप्स

किचन में रखा लोहे या नॉनस्टिक तवा भले ही दोनो टाईम अच्छी तरह से साफ किया जाता हो पर धीरे धीरे वह काला और जला हुआ नजर आने लगता है। क्योंकि डेली ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डीनर तक बनाने में तवे का इस्तेमाल किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

किचन में रखा लोहे या नॉनस्टिक तवा भले ही दोनो टाईम अच्छी तरह से साफ किया जाता हो पर धीरे धीरे वह काला और जला हुआ नजर आने लगता है। क्योंकि डेली ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डीनर तक बनाने में तवे का इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें :- Ghee Benefits on Empty Stomach : रोज सुबह खाली पेट खाएं एक चम्मच घी, कई परेशानियां होगी छूमंतर

चाहे वो नाश्ता में चीला बनाने समय जल गया हो या फिर पराठा, डोसा या कुछ और बनाने से। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप अपना जला हुआ काला तवा चमका कर एकदम नये जैसा कर सकते है।

जले हुए काले तवे को चमकाने के लिए नींबू, नमक और शैंपू और पानी की जरुरत होगी। तवे को साफ करने के लिए सबसे पहले गैस पर तवे को रखें और इसके बाद एक पाउच शैंपू तवे पर डाल दें। अब इसमें एक चम्मच नमक, नींबू का रस भी डाल दें। अब आप इन चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

अब आप इसमें पानी हल्का सा मिलाकर नींबू के छिलके से तवे को रब करिए। अब तवे में मौजूद तेल और जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
अब आप गैस को बंद कर दीजिए। फिर डिशवॉश से तवे को रगड़ लीजिए। इससे आसानी से तवा साफ हो जाएगा। कुछ ही देर में तवे में जमी गंदगी आसानी से क्लीन हो जाएगी।

आप रेत से भी तवे को साफ कर सकती हैं। रेत के एक से दो चम्मच में डिटर्जेंट पाउडर, नींबू और नमक मिला लीजिए। अब आप इससे तवे को साफ करिए। इससे आप हफ्ते में 2 दिन कड़ाही की सफाई कर सकते हैं।

पढ़ें :- Pregnancy Risks Solution: प्रेगनेंसी में हो रही कोई दिक्कत या हैं पेट बीमारी से परेशान, बस ये एक चीज कई समस्या को करेगी दूर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...