HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kitchen Hacks: फ्रिज में रखा कटा हुआ नींबू हो जाता है जल्दी खराब तो फॉलों करें ये ट्रिक, कई दिन तक चलेगा

Kitchen Hacks: फ्रिज में रखा कटा हुआ नींबू हो जाता है जल्दी खराब तो फॉलों करें ये ट्रिक, कई दिन तक चलेगा

यह नींबू का रस तीन से चार दिन तक सही रहता है तीन से चार दिन आप इस नींबू के रस को इस्तेमाल कर सकते है। अगर नींबू का रस तीन से ज्यादा दिन का हो रहा है तो पानी का जूस बनाकर पी लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अक्सर इस्तेमाल करने के बाद नींबू को काट कर फ्रिज देते है। आधा कटा हुआ नीबू फ्रिज में रखे रखे जल्दी खराब हो जाता है। आज हम आपको कुछ कीचन हैक्स के बारे में बताने जा रहे है जिसे अपना कर आप नींबू को ताजा और लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते है।

पढ़ें :- Kitchen hacks: इस्तेमाल करते करते चाय की छन्नी जलकर हो गई है काली, तो इस ट्रिक से चमक कर हो जाएगी नई

एक कांच का ढक्कन वाला जार ले लें। इनमें कुछ नीबूं निचोड़कर फ्रिज में स्टोर कर लें। इससे आप खाना पकाते वक्त अगर नींबू की जरुरत पड़ती है तो इस दौरान रस निकालने के झंझट से बचे रहेंगे।

यह नींबू का रस तीन से चार दिन तक सही रहता है तीन से चार दिन आप इस नींबू के रस को इस्तेमाल कर सकते है। अगर नींबू का रस तीन से ज्यादा दिन का हो रहा है तो पानी का जूस बनाकर पी लें।

अगर आप बिना कटे नींबू को लंबे समय तक ताजा रखना चाहती है तो जिप टॉप बैग में स्टोर करके रखे। इस ट्रिक से यह नींबू एक माह तक ताजा रहेंगे। इसके अलावा नींबू के रस को अधिक दिनों तक स्टोर करने के लिए आइसक्यूब में जमा लें।

इसका शिकंजी या नींबू पानी में इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा नींबू लंबे समय तक ताजा रहे इसके लिए इसे फल और सब्जियों के साथ न रखे।

पढ़ें :- Peel peanuts easily with this hack: अधिक मात्रा में मूंगफली का छिलका हटाना है तो इस हैक्स का करें इस्तेमाल, मिनटों में होगा ये काम आसान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...