HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Kitchen Tips: भटूरे और केक आदि बनाने के लिए ही नहीं इन चीजों में भी बेकिंग सोडा का होता है इस्तेमाल

Kitchen Tips: भटूरे और केक आदि बनाने के लिए ही नहीं इन चीजों में भी बेकिंग सोडा का होता है इस्तेमाल

अगर पसीने की बद्बू से परेशान हैं तो बैड बैक्टीरिया की वजह से होता है। इस पसीने की बद्बू को कम करने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। बस आपको पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर इसे अंडर आर्म और पसीने वाली जगहों पर स्प्रे कर लें।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बेकिंग सोडा का यूज अब तक आपने भटूरे और केक आदि बनाने के लिए ही किया होगा पर क्या आप जानते है बेकिंक सोडे को और भी कई तरह से काम में लाया जा सकता है। जैसे अगर आप दांतों के पीलेपन से परेशान हैं तो आप अपने दांतों को चमकाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर सकते है।

पढ़ें :- Kitchen Tips: फ्रिज में भूलकर नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, हो सकती है जल्दी खराब

इसके लिए बस आपको बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर इससे ब्रश करने से दांतों का पीलापन साफ होता है। इतना ही नहीं यह नेचुरल माउथ वॉश का भी काम करता है। इसके इस्तेमाल से मुंह से आने वाली बद्बू और बैक्टीरिया को भी साफ करने में हेल्प करता है।

Baking soda

इसके अलावा अगर पसीने की बद्बू से परेशान हैं तो बैड बैक्टीरिया की वजह से होता है। इस पसीने की बद्बू को कम करने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। बस आपको पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर इसे अंडर आर्म और पसीने वाली जगहों पर स्प्रे कर लें।

इससे बॉडी का पीएच लेवल को बैलेंस करता है और बद्बू वाले बैड बैक्टीरिया को हटाने में हेल्प करता है। जिससे पसीने की बद्बू कम आती है और बॉडी ओडोर परेशान नहीं करती।

पढ़ें :- Kitchen hacks: इस्तेमाल करते करते चाय की छन्नी जलकर हो गई है काली, तो इस ट्रिक से चमक कर हो जाएगी नई

Baking soda

इसके अलावा फलों और सब्जियों को साफ करने और उनपर जमा पेस्टीसाइड को हटाने के लिए भी किया जाता है। ये सब्जियों और फलों को साफ करने का इफेक्टिव तरीका है। पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर सारे फल और सब्जियों को इसमें धोएं। इससे पेस्टीसाइड खत्म हो जाते है।

इसके अलावा टाइल्स और सिंक या फिर कीचन के प्लेटफार्म पर जमा गंदगी को साफ करने में बेकिंग सोडा हेल्प करता है। इसके लिए बस आपको करना होगा कि बेकिंग सोडा को सफेद विनेगर में मिलाकर इससे दाग धब्बे को साफ किया जा सकता है।

साथ ही फ्रिज की बद्बू को दूर करने के लिए भी बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है।अगर फ्रिज से बद्बू आ रही हो तो बेकिंग सोडा को कप में भरकर खुला फ्रिज में रख दें इससे बद्बू दूर हो जाएगी।

पढ़ें :- kitchen tips: खाना पकाते समय आप तो नहीं करती हैं ये गलतियां, इन टिप्स को फॉलो करके बचाएं खाने जरुरी पोषण तत्व
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...