1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. KL राहुल या रोहित शर्मा… एडिलेड टेस्ट में जायसवाल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? भारतीय कप्तान ने कर दिया कंफर्म

KL राहुल या रोहित शर्मा… एडिलेड टेस्ट में जायसवाल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? भारतीय कप्तान ने कर दिया कंफर्म

Team India Batting Order: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच कल 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खेलने वाली है। ऐसे में यह बड़ा सवाल था कि रोहित की वापसी के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा, क्योंकि केएल राहुल ने पहले मैच में शानदार शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के एक दिन पहले बैटिंग ऑर्डर को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Team India Batting Order: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच कल 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खेलने वाली है। ऐसे में यह बड़ा सवाल था कि रोहित की वापसी के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा, क्योंकि केएल राहुल ने पहले मैच में शानदार शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के एक दिन पहले बैटिंग ऑर्डर को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिंक-बॉल टेस्ट एक दिन पहले यानी आज (5 दिसंबर) मीडिया से बातचीत की। इस दौरान रोहित ने कंफर्म किया कि केएल राहुल पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे, जबकि वह ‘मिडिल ऑर्डर में कहीं’ खेलेंगे। उन्होंने कहा, “केएल पारी की शुरुआत करेंगे और मैं मिडिल में कहीं खेलूंगा। मेरे लिए यह आसान नहीं है, लेकिन यह टीम के लिए सबसे अच्छा है। केएल ने भारत के बाहर जो दिखाया है, वह उस स्थान (ओपनिंग स्लॉट) के हकदार हैं।”

रोहित ने कहा, “हम परिणाम चाहते हैं, हम सफलता चाहते हैं। टॉप ऑर्डर में मौजूद दोनों खिलाड़ियों [राहुल और जायसवाल] ने पर्थ में शानदार बल्लेबाजी की। मैं घर से देख रहा था। राहुल को देखना शानदार था। वह इस समय उस स्थान का हकदार है। अभी इसमें बदलाव की कोई जरूरत नहीं है, हो सकता है कि भविष्य में चीजें अलग हों। निजी तौर पर, मेरे लिए (नीचे जाना) आसान नहीं है, लेकिन टीम के लिए यह काफी मायने रखता है।”

गौरतलब है कि कप्तान रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पर्थ टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में राहुल ने पहली पारी में 74 गेंदों में 26 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली थी, जबकि पूरी भारतीय टीम 150 पर ऑल आउट हो गयी थी। दूसरी पारी में, उन्होंने 176 गेंदों में 77 रनों की अहम पारी खेली थी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...